Posts

Showing posts from September, 2025

लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध का मंचन

Image
लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध का मंचन  मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र के विकास खंड कोन के ग्राम सभा तिलठी गांव में श्री रामलीला समिति तिलठी द्वारा आयोजित रामलीला के चतुर्थ दिवस में अंगद-रावण संवाद,लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध का मंचन प्रस्तुत किया गया।जब अंगद रावण के दरबार मे पहुँचतें हैं तब रावण को अंगद बहुत समझाने का प्रयास करते हैं कि वो माता सीता को प्रभु श्री राम को सौप दें युद्ध ना हो मगर रावण अंगद की बात नही मानता है।अंगद और रावण के मध्य बहुत देर तक तीखी बहस होती है और अंगद पैर जमा कर खड़े हो जाते जिसे रावण के दरबार मे उपस्थित कोई भी सेना उनका पैर नही उठा पाता है ।जब स्वयं रावण अंगद के पैर उठाने के लिए आता है तो अंगद कहते हैं अरे दशानन अगर पैर छूने ही हैं तो प्रभु श्री राम के पैर पकड़ जिससे तुम्हारा कल्याण होगा इतना कहकर अंगद पुनः राम दरबार मे पहुचते हैं सारी बात प्रभु श्री राम से बताते है।फिर युद्ध की तैयारी होती है लक्ष्मण जी युद्धभूमि में आते हैं जहां उनकी लड़ाई मेघनाथ के साथ होती है और ब्रह्म शक्ति बाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है।हनुमान लक्ष्मण क...

एसएसपी सोमेन वर्मा के निर्देश में मिर्ज़ापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Image
एसएसपी सोमेन वर्मा के निर्देश में मिर्ज़ापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम समेंत अब तक कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बिरहा गायिका सरोज सरगम व उसके पति राममिलन बिंद समेंत 6 आरोपियों को पुलिस ने बीते दिनों किया था गिरफ्तार माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार अन्य तीन 25-25 हजार के इनामी आरोपियों को मिर्ज़ापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार* *मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड राजवीर सिंह यादव समेंत तीन आरोपी दबोचे गए आरोपियों के पास से मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सहित आपत्तिजनक साहित्य किया गया बरामद *मिर्ज़ापुर पुलिस की मड़िहान,शहर कोतवाली व एसओजी,सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही* *धार्मिक भावनाएँ भड़काने वालों पर मिर्ज़ापुर पुलिस का शख्त एक्शन*  एसएसपी सोमेन वर्मा ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा  दीपक दुबे की रिपोर्ट  ( जनतंत्र मीडिया ) मिर्जापुर जिला रिपोर्टर

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अखाड़ा का कराया सुंदरीकरण

Image
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अखाड़ा का कराया सुंदरीकरण   जिला संवाददाता - दीपक कुमार दुबे मीरजापुर ( जनतंत्र मीडिया ) नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के दो वार्डो शुक्लहा एवं फ़तहा वार्ड में निर्माण कार्यों का विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया। शुक्लहा वार्ड में तहसील के सामने वाली गली में अखाड़ा के सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है वहीं फतहा वार्ड के विसुंदरपुर में कुआं के सुंदरीकरण का कार्य नपाध्यक्ष द्वारा कराया गया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि अब तक नगर के नौ ऐसे अखाड़े जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े थे,उनके सुंदरीकरण,मरम्मत आदि का कार्य पालिका द्वारा कराया गया है।आज भी शुक्लहा वार्ड में तहसील के सामने महावीर कुटिया में अखाड़े के सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है।ये अखाड़ा जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था,यहां के नौजवान इस अखाड़े में आते थे लेकिन उस तरह की सुविधा नहीं मिल पाती थी।यहां के सभासद पति कमलेश मौर्या ने इस अखाड़े के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा की थी। मेरे द्वारा मौके पर आकर मुआयना किया और स्थानीय जनता और नौजवानों की मांग पर सुंदरीकरण का कार्य ...

विकास खण्ड चकिया में भ्रष्टाचार की सभी हदें पारचकिया विकास खण्ड में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार

Image
विकास खण्ड चकिया में भ्रष्टाचार की सभी हदें पार चकिया विकास खण्ड में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार चकिया ( जनतंत्र मीडिया  )  विकास खण्ड अधिकारी दे रोहे थे भारी छूट, लुट सको तो लुट लो शिकारगंज कस्बा से सटे कई गांवों में विकास खण्ड अधिकारी की मिली भगत से हुई भारी लूट     दाउदपुर, शिकारगंज, बोदलपुर, सदापुर, बलिया कलां इत्यादि गांवों   पर अधिकारी के सह से हुई लाखों की लूट सभी गांवों की कराई जाय जांच, काम के नाम पर निकाल लिए लाखों, काम कही कुछ नहीं गांवों में जगह जगह लगनी थी लाइट , पैसे निकाल लिए अभी तक लाइट नहीं लग पाई, इतना ही नहीं ग्राम प्रधानों को किसी भी अधिकारी का कोई डर नहीं सूत्रों की माने तो ब्लॉक से लेकर जिले तक जाती है, मोटी रकम ( कमीशन ) तो कैसे करेंगे अधिकारी जांच। अगर जांच हुई तो खुल सकती है गांवों की पोल सच में अगर इन गांवों में जांच कराई जाय तो लाखों करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है , लेकिन इसकी जांच करे तो कौन करें इन अधिकारियों को अपने जेब भरने से मतलब है , अगर सही से जांच किया जाए तो सभी का सच सामने आ जाएगा। जनता क...

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य गलियों, सड़को व अपने आस पास साफ सुथरा रखना -सोहन लाल श्रीमाली

Image
अपने घर व उसके आस पास को स्वंय साफ सुथरा रखते हुए स्वच्छता को बनाए दिनचर्या -जिलाधिकारी अष्टभुजा मार्ग के पास जिला पंचायत विभाग द्वारा सफाई अभियान में उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा  वर्ग व जिलाधिकारी ने की शिरकत मीरजापुर 25 सितम्बर 2025- शारदीय नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वच्छ व साफ महौला प्रदान करने के दृष्टिगत पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान/सेवा पखवाड़ा के तहत अष्टभुजा मार्ग पर गायत्री मन्दिर के सामने वृहद सफाई अभियान कराया गया। अभियान का शुभारम्भ उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सोहन लाल श्रीमाली व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अभियान के तहत कूड़ा उठाकर व झाड़ू लगाकर किया। उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सोहन लाल श्रीमाली ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अपने आस पास लोगो को स्वच्छता बनाए रखने सम्बंधी जागरूक करते हुए उत्कृष्ठ संदेश देना है ताकि सभी नागरिक अपने आस पास स्वच्छ बनाने की दिशा में स्वंय कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभियान मात्र किसी एक विभाग व सरकार के द्वारा अभियान चलाए जाने से ही पूर्ण नही होगा,  इसके सफ...

मण्डलायुक्त एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक

Image
मण्डलायुक्त एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा कर प्रगति के बारे में ली जानकारी मीरजापुर ( जनतंत्र मीडिया  ) मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद मीरजापुर की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम नगरीय के द्वारा पानी सप्लाई प्रोजेक्ट पक्का पोखरा में बताया गया कि कार्य चल रहा है, मण्डलायुक्त ने टीम गठित कर गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र ईकाई के द्वारा 300 सैय्या मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण करा लिया गया है, मण्लायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी समिति से जांच कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही की जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह की प्रगति के बारे में बताया गया कि अक्टूबर 2025 में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य...

बाइक और टेम्पो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।

Image
बाइक और टेम्पो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत। जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा /  मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को टेम्पो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत। बता दें कि बाइक सवार युवक जमुई से अहरौरा की तरफ आ रहा था कि तभी अहरौरा की तरफ आ रही टेम्पो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि टेम्पो पर लोहे की चादर और गाटर लादकर जमुई की तरफ जा रहा था कि तभी सामने से बाइक सवार युवक के पेट में लग गया और उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक विपिन मौर्य पुत्र राजनरायन मौर्य उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर पोस्ट भभौरा,थाना चकिया जनपद चंदौली का रहने वाला है। और मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक और टेम्पो को थाने में भिजवा दिया गया है।

ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के युवा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को वालंटियर सेवाओं का अवसर

Image
चंदौली  ( जनतंत्र  मीडिया  )  संचारी वालंटियर मामले में ‌ ‌ फर्जी ‌ कुट रचना, विरोध में ‌ चंदौली ‌ जिला प्रभारी ‌ गुलाब वर्मा ‌ ‌ के माध्यम से डीजे को ज्ञापन भेजा गया , ,‌ ‌ चंदौली स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम संबंधित दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के युवा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को वालंटियर सेवाओं का अवसर प्रदान किए जाने संबंध में शासन की स्वास्थ्य विभाग में एक प्रकरण अरसे , से संचालित है, ‌  प्रकरण मे छद्य ग्रुप द्वारा उक्त संस्था के नाम से की गयी, फर्जी को कूट रचना के विरोध में इसकी स्थानीय जिला कमेटी सैकड़ो कर्ताओं ने आज चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उनके माध्यम से प्रदेश के डीजी हेल्थ को ज्ञापन भेजा  संस्था के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रकरण में गत 21 अगस्त को जारी शासन के हालिया आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर तत्काल जनपदों को आदेशित करने की डीजी से की मांग, ‌ संचारी नियंत्रण कार्यक्रम में ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर ...

चकिया में अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों का खेल, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल

Image
चकिया में अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों का खेल, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल  चंदौली ( जनतंत्र मीडिया )   जनपद के चकिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया और जिला चिकित्सालय के इर्द-गिर्द कई निजी चिकित्सा संस्थान खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जिनके पास न तो पंजीकरण है और न ही मानक सुविधाएं। इनमें मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल, आकांक्षा चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल, रिवैसा पैथोलॉजी और केयर डायग्नोस्टिक सेंटर जैसे नाम प्रमुख हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर बिना योग्य चिकित्सक और तकनीशियनों की देखरेख के मरीजों का इलाज व जांच कर रहे हैं। गंभीर बीमारियों की जांच से लेकर छोटे-बड़े ऑपरेशन तक यहां बिना अनुमति किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। यह सबकुछ स्वास्थ्य विभाग की आंखों के सामने लंबे समय से चल रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूरी की जाती है। बुधवार को हेतिमपुर में स्वास्थ्य विभाग क...

सप्लाई इंस्पेक्टर की कुर्सियां खाली, दीवारों पर लटका जनसुनवाई का बोर्ड

Image
सप्लाई इंस्पेक्टर की कुर्सियां खाली, दीवारों पर लटका जनसुनवाई का बोर्ड सकलडीहा (चंदौली)   विकसित भारत के दावे उस वक्त बौने साबित हो जाते हैं जब सरकारी कार्यालयों में जिम्मेदार अधिकारी ही नदारद हों। सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय के ऊपर स्थित रसद विभाग का कार्यालय इसका ताजा उदाहरण है। यहां दीवारों पर साफ लिखा है कि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई होगी, लेकिन सवाल यह है कि सुनवाई करेगा कौन? तीन ब्लॉकों से जुड़े सप्लाई इंस्पेक्टर सोमवार को नदारद मिले। स्थिति यह है कि तहसील दिवस में पहुंचे प्रभारी जिला सप्लाई इंस्पेक्टर ने मामले को टालते हुए कहा कि "अगले हफ्ते मिलकर काम कर लीजिए", साथ ही धानापुर सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित करने की बात कही। वहीं महिला सप्लाई इंस्पेक्टर विभागीय नंबर तक साझा करने से बचती हैं। इस बीच विभागीय अधिकारियों की खाली कुर्सियां उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यालय में स्थानीय दलालों का बोलबाला है, जो आम लोगों से पैसा वसूलकर कार्य करवाते हैं। मनोज यादव, शिवम दूबे, अनीता कुमारी और अनूप तिवारी ...

विद्यालय परिसर में सहायक अध्यापक बच्चों से मंगाते है नशीले पदार्थ

Image
विद्यालय परिसर में सहायक अध्यापक बच्चों से मंगाते है नशीले पदार्थ समय से नहीं आते विद्यालय  शिकारगंज / चकिया प्राथमिक विद्यालय की शिकायतों का मामला रुकने का नहीं ले रहा नाम अध्यापक के लेट लतीफी से बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा असर विद्यालय का समय सुबह 8 बजे का सहायक अध्यापक हर दिन विद्यालय पहुंचते है 9 बजे ABSA ने इस मामले को जानकारी में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक विवेक पटेल हर दिन 9 बजे के बाद विद्यालय परिसर पहुंचते है। ग्रामीणों ने यह भी लगाया आरोप , समय से पहले विवेक पटेल निकल जाते है विद्यालय से विवेक पटेल के ऊपर बच्चों से नशीली पदार्थ मंगाने का भी ग्रामीण लगा रहे आरोप छात्र छात्राओं ने सहायक अध्यापक विवेक पटेल पर नशीले पदार्थ दुकान से मंगाने का लगाया आरोप   (  वीडियो क्लिप मौजूद) अब देखना यह है कि क्या ABSA के जानकारी होने के बाद सहायक अध्यापक विवेक पटेल के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या फिर विभागीय को बचाने में विभाग लगा रहेगा, अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि अध्यापक के ऊपर क्...

मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी ने रामलीला में किया लोगों को जागरूक।

Image
मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी ने रामलीला में किया लोगों को जागरूक। जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा मिर्जापुर / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सहुवाइन का गोला में रामलीला कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह जी के द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन पर रामलीला दर्शकों के बीच अपने विचार रखें और बताया कि जब नारियां सशक्त होंगी तब प्रदेश भी सशक्त होगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए हुए दर्शकों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। इस दौरान नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, एस आई वीरेंद्र कुमार तिवारी,शशि सिंह,गुफरान अहमद,महिमा उपाध्याय, संध्या भारती व पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

नगवां पीडीए की बैठक में उपेक्षा से नाराज एक गुट के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल की नारेबाजी

Image
आधे से अधिक कार्यकर्ताओं ने बैठक का किया बहिष्कार पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष में नारेबाजी करते दिखे युवा सोनभद्र  ( जनतंत्र मीडिया )  विकास खंड नगवां में समाजवादी पार्टी पीडीए की बैठक बलियारी में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि रहे सांसद राबर्ट्सगंज छोटेलाल सिंह खरवार उनके आगमन में कार्यकर्ताओं ने कर्मनासा नदी पर भव्य स्वागत कर काफिले के साथ बैठक स्थल तक गए इसके बाद स्वागत समारोह हुआ फिर बारी बारी से वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करना शुरू ही किया था कि संचालन में कुछ वक्ताओं को बोलने का अवसर नही दिया गया जिससे नाराज सपा के कद्दावर नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरालाल यादव बैठक से उठकर जाने लगे इसके बाद उपेक्षा से नाराज सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया जिसमे कई पुराने सपा के दिग्गज नेता भी सामिल रहे।       जानकारी के अनुसार सपा के कुछ नेता सांसद निधि से लगाए जा रहे स्ट्रीट लाइट को लेकर बैठक में अपनी बात रखना चाह रहे थे और उनको मौका नहीं दिया गया जिससे कार्यकर्ता नाराज हो गए।      पूर्व ग्राम प्...

संकट काल की परिस्थितियों में घबरायें नहीँ धैर्यपूर्वक हेल्पलाइन नंबरों का करें प्रयोग। प्रियंका तिवारी

Image
  कुशीनगर  ( जनतंत्र मीडिया ) पॉश अभियान से बच्चियों और महिलाओं के जीवन में कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान के प्रति बढ़ रहा विश्वाश* रामानुज पाण्डेय प्रबंधक नवल इंटर कॉलेज  पॉश जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवल इंटर कॉलेज सपहा रोड कसया कुशीनगर में रामानुज पाण्डेय की अध्यक्षता में एक्शन एड एसोसिएशन, श्रमिक सुविधा केंद्र, महिला कल्याण विभाग, वन स्टॉप सेंटर, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और कसया पुलिस के संयुक्त उपस्थिति में आयोजित किया गया।  रामानुज पाण्डेय प्रबंधक नवल इंटर कॉलेज ने कहा कि पॉश अभियान से बच्चियों और महिलाओं के जीवन में कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान के प्रति विश्वाश बढ़ रहा है। जब महिलाएं निडर होंगी तो समाजिक कुब्यवस्था में सुधार आएगा। कार्यक्रम में रामवृक्ष गिरि समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र ने पॉश एक्ट के प्रविधान, आतंरिक और लोक समिति के कार्य और दायित्व, कार्यस्थल, लैंगिक उत्त्पीड़न के प्रकार और शिकायत निवारण प्रक्रिया व तंत्र तथा नियोक्ता के दायित्व और शी बॉक्स पोर्टल पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। प्रोफेर वीना गुप्ता ने बच्चे और बच्चियो...

सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का किया उदघाटन

Image
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विशन कबड्डी प्रतियोगिता का किया उदघाटन   मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया )  जमालपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मठना राम जानकी मंदिर के प्रांगण में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता जी ने फिता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें उद्घाटन मैच बी.डी. अहरौरा बनाम आई. सी. एम. के बीच हुई। अध्यक्ष रामनारायण पटेल, उपाध्यक्ष संजय पटेल, कमलेश आशिष गुप्ता, अनुराग चौबे, फिरोज अली, कुलदीप पटेल, शाकाभाई, महेंद्र, सुरेश, जयसिंह, सहित कमेटी के लोग व्यवस्था में लगे रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी।

Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी। जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा मिर्जापुर। नगर के पट्टी खुर्द स्थित कच्ची सड़क निवासी गंगा देवी विद्यालय के समीप के चंद्रभान मौर्या पुत्र स्वर्गीय वंशी मौर्या ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के माता और पिता पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं युवक की पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके जमालपुर ही रहती थी मृतक चंद्रभान को दो बच्चे भी थे इधर कुछ दिनों से चंद्रभान मौर्य अकेले ही अपने घर पर रहता था कुछ दिनों से लोगों से बातचीत करना बंद कर दिया था सुबह से युवक घर से बाहर नहीं निकला पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर घर के अंदर का जायजा लिया तो युवक फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।

श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर की हुई बैठक, समिति के अध्यक्ष दीपक चौहान महामंत्री अभिषेक यादव संरक्षक राजेश चौहान (पूर्व सभासद) चुने गए

Image
श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर की हुई बैठक, समिति के अध्यक्ष दीपक चौहान महामंत्री अभिषेक यादव संरक्षक राजेश चौहान (पूर्व सभासद)चुने गए चकिया :   नगर स्थित हनुमान जी मंदिर पर मंगलवार को श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर के कार्यकर्ताओं की आगामी नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में दीपक चौहान को श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर का अध्यक्ष व संरक्षक राजेश चौहान (पूर्व सभासद) उमेश शर्मा (पूर्व सभासद) दीपचंद जायसवाल (पूर्व प्रधान)को चुना गया है। उपाध्यक्ष मनोज चौहान ,दरोगा चौहान ,संगम चौहान, मनीष विश्वकर्मा अमृत जायसवाल कोषाध्यक्ष विपुल यादव हिमांशु विश्वकर्मा महामंत्री अभिषेक यादव  संगठन मंत्री राजकुमार चौहान विनोद चौहान राहुल विश्वकर्मा, अनिल चौहान ,रोहित चौहान मीडिया प्रभारी मुरली श्याम, कार्यक्रम संचालन, सूचना मंत्री मनीष चौहान, गोलू चौहान बबलू चौहान, का मनोनय किया गया है बता दे दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर द्वारा नवरात्रि के अंतिम दिन यानी विजयादशमी के दिन 62 फुट का रावण मां काली जी ...

25 हजार का इनामिया चुनार चौराहे से हुआ गिरफ्तार: जरगो बांध हत्याकांड का तीसरा आरोपी था 25 हजार का इनामिया।।

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर  अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा /  मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरगो बांध पर हुए हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी विनोद पाल उर्फ माधव को चुनार चौराहे से किया गिरफ्तार। उपरोक्त मामला 21 अगस्त की है जब जरगो बांध पर दोस्तों के साथ गए प्रदीप पटेल की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक प्रदीप पटेल की पत्नी ने आरोप लगाया था कि जरगो बांध के ठेकेदार और उसके गुर्गों द्वारा प्रदीप पटेल की बुरी तरह पिटाई करते हुए बांध में डुबोकर मार दिया गया। इसी के क्रम में उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव और उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को शाम करीब 8 बजे आरोपी विनोद पाल को चुनार चौराहा अहरौरा जनपद मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी विनोद पाल तेंदुआ कला थाना चुनार जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी विनोद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ठेले की दुकान से चौराहे पर लगती है भारी भीड़ , स्कूल के बच्चों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना

Image
मनबढ़ दुकानदार करते है अपनी मनमानी , ठेले के की वजह से बाजार में लगती है भारी भीड़ और आने जाने में बच्चों को होती है परेशानियों ब्यूरो रिपोर्ट ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली  शिकारगंज ( चकिया ) जनपद चन्दौली के तहसील चकिया अंतर्गत आने वाले शिकारगंज बाजार में आए दिन की ना कोई छोटी छोटी नोक झोल होती रहती है उसका मुख्य कारण है, सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले जिससे मुख्य रूप से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है चकिया अहरौरा का मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर ज्यादा तर सवारी गाड़ीयों का आवागमन काफी है जिससे कभी कभी छोटे बच्चों को ठेलो के कारण सड़क पर करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , कई बार तो चौराहे पर ही कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन सब्जी के ठेले वालों की दबंगई से लोग मजबूर हो जाते है ,  बात मुद्दे की -  आखिरकार क्यों नहीं डरते है बीच चौराहे पर ठेला लगाने से दुकानदार , जबकि आए दिन चौराहे पर विवाद होता रहता है। इतना ही नहीं स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करन...

मिर्जापुर में दरोगा ने किया सुसाइड: कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, दो साल से चिल्ह थाने में थे तैनात।

Image
मिर्जापुर में दरोगा ने किया सुसाइड: कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, दो साल से चिल्ह थाने में थे तैनात।   ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)   मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया )  दरोगा अनिल कुमार ओझा उम्र 58वर्ष ने सुसाइड कर लिया। कमरे में पंखे से लटकता मिला शव। सूचना मिलते ही एसपी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने किया जांच। मृतक दरोगा अनिल चिल्ह थाने में थे तैनात। थाने से 200 मीटर दूर प्राइवेट रूम लेकर रहते थे दरोगा अनिल कुमार ओझा। साथी पुलिस ने बताया कि दरोगा अनिल कुमार ओझा सुबह करीब 9:30 बजे थाने के मेस में से खाना लेकर अपने रूम पर गए थे, और दोपहर 12:15 बजे उनकी फांसी लगाने की सूचना मिली। एसपी ने बताया कि अनिल कुमार ओझा मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। 2 साल से उनकी तैनाती चिल्ह थाने में थी। हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, कई माह से थे डिप्रेशन में। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अनिल कुमार ओझा का हाल ही में चिल्ह थाने से देहात कोतवाली में हुआ था तबादला। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से वह करीब पांच महीने से गैरहाजिर चल रह...

निर्माण श्रमिकों का श्रम पंजीयन आवश्यक* : रामवृक्ष गिरी श्रमिक सुविधा केंद्र।

Image
निर्माण श्रमिकों का श्रम पंजीयन आवश्यक : रामवृक्ष गिरी श्रमिक सुविधा केंद्र।   तमकुहीराज कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया )  श्रमिक सुविधा केंद्र और श्रम विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में विकास खण्ड तमकुहीराज के सपही टड़वा पंचायत भवन पर सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन रामसकल यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में रामवृक्ष गिरी समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया। श्रम विभाग के प्रतिनिधि रामेश चंद्रा ने पंजीयन की पात्रता और दस्तावेजों की जानकारी दिए।  *पंजीकृत श्रमिकों के लिए क्या हैँ योजनाएँ :* 1. मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगार को रुपया 6000/ दो किस्त में और महिला कामगार को तीन माह का न्यूनतन वेतन + रु1000/ चिकिस्सा बोनस और प्रथम लड़का के जन्म होने पर रुपया 20000/ तथा लड़की के जन्म होने पर रूपाया 25000/ मिलता है वहीं पर बालिका मदद योजना के अंतर्गत प्रथम और द्वितीय कन्या के होने पर रुपया 25000/ की सवाधि जमा मिलता है। 2.संत रविदास ...

M M बालू गिट्टी मंडी का किया गया फीता काटकर शुभारंभ।

Image
M M बालू गिट्टी मंडी का किया गया फीता काटकर शुभारंभ। जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) निष्पक्ष खबरें निर्भीक आवाज केवल जनतंत्र मीडिया के साथ अहरौरा /  मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चित विश्राव त्रिमुहानी के निकट पेट्रोल पंप के बगल में म म बालू गिट्टी मंडी का फीता काटकर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह अग्रहरि के द्वारा शुभारंभ किया गया, संस्था संचालक पत्रकार मुमताज अहमद के द्वारा आए हुए अतिथियों का जलपान से भव्य स्वागत किया गया वहीं संस्था मैनेजर राजायत खान व शौकत अली के द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित किया गया इस दौरान अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) कुमार आनंद ,अरविंद  त्रिपाठी,असलम खान,अतुल उपाध्याय,सद्दाम अली,राम कुमार,अनिल केशरी,कृष्ण कुमार जायसवाल,मो. वसीम,कृष्ण कुमार तिवारी,रजनीश मिश्रा,आत्मा त्रिपाठी,विकाश अग्रहरि पत्रकार गढ़ व सप्लायर सिंटू अग्रहरि, दीपक पांडे,मो.शमीम, लड्डू अग्रहरि, कन्हैया केशरी,रमजान अली,अख्तर खान,सोनू केशरी,कबीर, मंटू खान एवं सम्मानित नागरिक हाफिज रौशन, डॉ मो. इस्लाम,अलीम अली, रिजवान अहमद, छोटू खान,रियाज अ...

असंगठित मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में सीलिंग पट्टेदारों ने तहसीलदार कसया को सौंपा ज्ञापन

Image
  कसया कुशीनगर  ( जनतंत्र मीडिया )   कसया तहसील पर कुड़वा उर्फ़ दिलीपनागर, पिपरा, सखवनिया और मैनपुर के 200 सीलिंग भूमि पट्टेदारों की असंगठित मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में जमावाड़ा हुआ। पट्टेदारों ने कुड़वा में सीलिंग की भूमि पर वितरित पट्टे की भूमि पर सीलिंग होल्डर के द्वारा कराये जा वृक्षारोपण और केला रोपड़ तथा पिपरा प्रेमनगर में सीलिंग होल्डर द्वारा सीलिंग भूमि पट्टे को बाहरी लोगों को बेचने, खनन कराने और अवैध मकान निर्माण कराने में सहयोग करने तथा सखवनिया में पट्टेदारों को बेदखल करने के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार कसया को ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही की मांग किये तथा यह भी चेताये की त्वरित कार्यवाही नहीँ होने पर धरना और रैली करने को बाध्य होंगे।  मैनपुर के टोला डेलिहवा में आवासीय भूमि की पट्टा के लिए मुसहर महिलाओं ने ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग किये। धर्मवीर सिंह तहसीलदार कसया द्वारा ज्ञापन लेकर एक सप्ताह के अंदर सीलिंग भूमि और पट्टे की जाँच कराकर त्वरित कार्यवाही...

बांध टूटने का खतरा बढ़ा आस पास के ग्रामीण भयभीत , बंधी का पानी ओवर फ्लो

Image
बांध टूटने का खतरा आस पास के ग्रामीण भयभीत शिकारगंज ( चकिया ) लगातार बारिश के चलते प्रदेश में बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है , मानों इस वर्ष कुदरत ने भी ठान लिया है कि प्रलय आकर ही रहेगा, खैर ये तो बाद की बात है बीते रात सोमवार की रात चन्दौली में हुई बारिश चकिया तहसील के शिकारगंज कस्बे में किसानों के फसलों को ले डूबा जिससे किसान और भोका बंधी के आस पास बसे ग्रामीण काफी चिंतित है क्योंकि भोका बंधी का छलका रात के बारिश के कारण 6 इंच ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है, जिसके कारण बंधी और बंधी से सटे गड़वा में जाने का रास्ता साफ बंद हो गया,  क्योंकि सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण लोगों का और गाड़ियों का आवागमन बंद है, बहाव इतनी तेज है कि बंधी को मरम्मत करने जा रही जेसीबी भी बहने वाली थी जैसे तैसे लड़के ड्राइवर ने जेसीबी को पानी से निकाला, बंधी का तट बंध कभी भी तोड़ सकता है लेकिन बंधी पर प्रशासन की कोई सक्रियता अभी तक नहीं दिखी ना ही बंधी से संबंधित अधिकारी वहां दिखे अब देखन यह है कि क्या वहां के आस पास के लोगों का जायजा लेने कोई अधिकारी वहां पहुंचते है कि बस ...

अस्पताल पर इलाज में लापरवाही, मौत के बाद पैसे के लिए शव रोकने के आरोप। एसपी , डीएम से मिले मृतका के परिजन, कार्यवाही की मांग

Image
अस्पताल पर इलाज में लापरवाही, मौत के बाद पैसे के लिए शव रोकने के आरोप। एसपी , डीएम से मिले मृतका के परिजन, कार्यवाही की मांग चंदौली ( जनतंत्र मीडिया )   अलीनगर स्थित आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बिहार भभुआ निवासी 17 वर्षीय आरुषि कुमारी की 25 अगस्त की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बकाया 44 हजार रुपये जमा किए बिना शव सौंपने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतका के भाई और डॉक्टर का बयान लेकर 26 अगस्त की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। मामला गरमाने के बाद अस्पताल संचालक ने मृतका के परिजनों से 5,000 रुपये लेकर शव सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव भभुआ लौट गए। इसी बीच 29 अगस्त को अस्पताल संचालक ने नाराज होकर दो पत्रकारों के खिलाफ अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी जांच और साक्ष्य के, केवल दो घंटे के भीतर मुकदमा दर...