मिर्जापुर में दरोगा ने किया सुसाइड: कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, दो साल से चिल्ह थाने में थे तैनात।
मिर्जापुर में दरोगा ने किया सुसाइड: कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, दो साल से चिल्ह थाने में थे तैनात। ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया ) दरोगा अनिल कुमार ओझा उम्र 58वर्ष ने सुसाइड कर लिया। कमरे में पंखे से लटकता मिला शव। सूचना मिलते ही एसपी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने किया जांच। मृतक दरोगा अनिल चिल्ह थाने में थे तैनात। थाने से 200 मीटर दूर प्राइवेट रूम लेकर रहते थे दरोगा अनिल कुमार ओझा। साथी पुलिस ने बताया कि दरोगा अनिल कुमार ओझा सुबह करीब 9:30 बजे थाने के मेस में से खाना लेकर अपने रूम पर गए थे, और दोपहर 12:15 बजे उनकी फांसी लगाने की सूचना मिली। एसपी ने बताया कि अनिल कुमार ओझा मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। 2 साल से उनकी तैनाती चिल्ह थाने में थी। हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, कई माह से थे डिप्रेशन में। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अनिल कुमार ओझा का हाल ही में चिल्ह थाने से देहात कोतवाली में हुआ था तबादला। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से वह करीब पांच महीने से गैरहाजिर चल रह...