Posts

Showing posts from September, 2025

मिर्जापुर में दरोगा ने किया सुसाइड: कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, दो साल से चिल्ह थाने में थे तैनात।

Image
मिर्जापुर में दरोगा ने किया सुसाइड: कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, दो साल से चिल्ह थाने में थे तैनात।   ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)   मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया )  दरोगा अनिल कुमार ओझा उम्र 58वर्ष ने सुसाइड कर लिया। कमरे में पंखे से लटकता मिला शव। सूचना मिलते ही एसपी नितेश सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने किया जांच। मृतक दरोगा अनिल चिल्ह थाने में थे तैनात। थाने से 200 मीटर दूर प्राइवेट रूम लेकर रहते थे दरोगा अनिल कुमार ओझा। साथी पुलिस ने बताया कि दरोगा अनिल कुमार ओझा सुबह करीब 9:30 बजे थाने के मेस में से खाना लेकर अपने रूम पर गए थे, और दोपहर 12:15 बजे उनकी फांसी लगाने की सूचना मिली। एसपी ने बताया कि अनिल कुमार ओझा मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। 2 साल से उनकी तैनाती चिल्ह थाने में थी। हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, कई माह से थे डिप्रेशन में। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अनिल कुमार ओझा का हाल ही में चिल्ह थाने से देहात कोतवाली में हुआ था तबादला। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से वह करीब पांच महीने से गैरहाजिर चल रह...

निर्माण श्रमिकों का श्रम पंजीयन आवश्यक* : रामवृक्ष गिरी श्रमिक सुविधा केंद्र।

Image
निर्माण श्रमिकों का श्रम पंजीयन आवश्यक : रामवृक्ष गिरी श्रमिक सुविधा केंद्र।   तमकुहीराज कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया )  श्रमिक सुविधा केंद्र और श्रम विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में विकास खण्ड तमकुहीराज के सपही टड़वा पंचायत भवन पर सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन रामसकल यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में रामवृक्ष गिरी समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया। श्रम विभाग के प्रतिनिधि रामेश चंद्रा ने पंजीयन की पात्रता और दस्तावेजों की जानकारी दिए।  *पंजीकृत श्रमिकों के लिए क्या हैँ योजनाएँ :* 1. मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगार को रुपया 6000/ दो किस्त में और महिला कामगार को तीन माह का न्यूनतन वेतन + रु1000/ चिकिस्सा बोनस और प्रथम लड़का के जन्म होने पर रुपया 20000/ तथा लड़की के जन्म होने पर रूपाया 25000/ मिलता है वहीं पर बालिका मदद योजना के अंतर्गत प्रथम और द्वितीय कन्या के होने पर रुपया 25000/ की सवाधि जमा मिलता है। 2.संत रविदास ...

M M बालू गिट्टी मंडी का किया गया फीता काटकर शुभारंभ।

Image
M M बालू गिट्टी मंडी का किया गया फीता काटकर शुभारंभ। जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) निष्पक्ष खबरें निर्भीक आवाज केवल जनतंत्र मीडिया के साथ अहरौरा /  मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चित विश्राव त्रिमुहानी के निकट पेट्रोल पंप के बगल में म म बालू गिट्टी मंडी का फीता काटकर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह अग्रहरि के द्वारा शुभारंभ किया गया, संस्था संचालक पत्रकार मुमताज अहमद के द्वारा आए हुए अतिथियों का जलपान से भव्य स्वागत किया गया वहीं संस्था मैनेजर राजायत खान व शौकत अली के द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित किया गया इस दौरान अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) कुमार आनंद ,अरविंद  त्रिपाठी,असलम खान,अतुल उपाध्याय,सद्दाम अली,राम कुमार,अनिल केशरी,कृष्ण कुमार जायसवाल,मो. वसीम,कृष्ण कुमार तिवारी,रजनीश मिश्रा,आत्मा त्रिपाठी,विकाश अग्रहरि पत्रकार गढ़ व सप्लायर सिंटू अग्रहरि, दीपक पांडे,मो.शमीम, लड्डू अग्रहरि, कन्हैया केशरी,रमजान अली,अख्तर खान,सोनू केशरी,कबीर, मंटू खान एवं सम्मानित नागरिक हाफिज रौशन, डॉ मो. इस्लाम,अलीम अली, रिजवान अहमद, छोटू खान,रियाज अ...

असंगठित मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में सीलिंग पट्टेदारों ने तहसीलदार कसया को सौंपा ज्ञापन

Image
  कसया कुशीनगर  ( जनतंत्र मीडिया )   कसया तहसील पर कुड़वा उर्फ़ दिलीपनागर, पिपरा, सखवनिया और मैनपुर के 200 सीलिंग भूमि पट्टेदारों की असंगठित मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में जमावाड़ा हुआ। पट्टेदारों ने कुड़वा में सीलिंग की भूमि पर वितरित पट्टे की भूमि पर सीलिंग होल्डर के द्वारा कराये जा वृक्षारोपण और केला रोपड़ तथा पिपरा प्रेमनगर में सीलिंग होल्डर द्वारा सीलिंग भूमि पट्टे को बाहरी लोगों को बेचने, खनन कराने और अवैध मकान निर्माण कराने में सहयोग करने तथा सखवनिया में पट्टेदारों को बेदखल करने के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार कसया को ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही की मांग किये तथा यह भी चेताये की त्वरित कार्यवाही नहीँ होने पर धरना और रैली करने को बाध्य होंगे।  मैनपुर के टोला डेलिहवा में आवासीय भूमि की पट्टा के लिए मुसहर महिलाओं ने ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग किये। धर्मवीर सिंह तहसीलदार कसया द्वारा ज्ञापन लेकर एक सप्ताह के अंदर सीलिंग भूमि और पट्टे की जाँच कराकर त्वरित कार्यवाही...

बांध टूटने का खतरा बढ़ा आस पास के ग्रामीण भयभीत , बंधी का पानी ओवर फ्लो

Image
बांध टूटने का खतरा आस पास के ग्रामीण भयभीत शिकारगंज ( चकिया ) लगातार बारिश के चलते प्रदेश में बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है , मानों इस वर्ष कुदरत ने भी ठान लिया है कि प्रलय आकर ही रहेगा, खैर ये तो बाद की बात है बीते रात सोमवार की रात चन्दौली में हुई बारिश चकिया तहसील के शिकारगंज कस्बे में किसानों के फसलों को ले डूबा जिससे किसान और भोका बंधी के आस पास बसे ग्रामीण काफी चिंतित है क्योंकि भोका बंधी का छलका रात के बारिश के कारण 6 इंच ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है, जिसके कारण बंधी और बंधी से सटे गड़वा में जाने का रास्ता साफ बंद हो गया,  क्योंकि सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण लोगों का और गाड़ियों का आवागमन बंद है, बहाव इतनी तेज है कि बंधी को मरम्मत करने जा रही जेसीबी भी बहने वाली थी जैसे तैसे लड़के ड्राइवर ने जेसीबी को पानी से निकाला, बंधी का तट बंध कभी भी तोड़ सकता है लेकिन बंधी पर प्रशासन की कोई सक्रियता अभी तक नहीं दिखी ना ही बंधी से संबंधित अधिकारी वहां दिखे अब देखन यह है कि क्या वहां के आस पास के लोगों का जायजा लेने कोई अधिकारी वहां पहुंचते है कि बस ...

अस्पताल पर इलाज में लापरवाही, मौत के बाद पैसे के लिए शव रोकने के आरोप। एसपी , डीएम से मिले मृतका के परिजन, कार्यवाही की मांग

Image
अस्पताल पर इलाज में लापरवाही, मौत के बाद पैसे के लिए शव रोकने के आरोप। एसपी , डीएम से मिले मृतका के परिजन, कार्यवाही की मांग चंदौली ( जनतंत्र मीडिया )   अलीनगर स्थित आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगे हैं। बिहार भभुआ निवासी 17 वर्षीय आरुषि कुमारी की 25 अगस्त की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इलाज का बकाया 44 हजार रुपये जमा किए बिना शव सौंपने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतका के भाई और डॉक्टर का बयान लेकर 26 अगस्त की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। मामला गरमाने के बाद अस्पताल संचालक ने मृतका के परिजनों से 5,000 रुपये लेकर शव सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव भभुआ लौट गए। इसी बीच 29 अगस्त को अस्पताल संचालक ने नाराज होकर दो पत्रकारों के खिलाफ अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी जांच और साक्ष्य के, केवल दो घंटे के भीतर मुकदमा दर...