Posts

Showing posts from November, 2023

यूपी को क्या अब डीजीपी की जरूरत नहीं रह गई ? डेढ़ साल से 'कार्यवाहक' के सहारे देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स

Image
  उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर बड़ी चुनौतियां बनी रहती हैं। लेकिन प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कमान संभालने के लिए सरकार को फुल टाइम डीजीपी ही नहीं मिल पा रहा है। स्थिति ये है कि महीनों से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे पूरी व्यवस्था चलाई जा रही है। लखनऊ ( जनतंत्र की आवाज़ ) अंदाजा लगाइए करीब 2 लाख 43,286 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले और लगभग 20 करोड़ (2011 की जनगणना के मुताबिक) से ज्यादा की जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश, जिसका पुलिस बल पूरी दुनिया में सबसे बड़ा एकल पुलिस बल माना जाता है। जिसके पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पास 75 जिलों में 33 सशस्त्र बटालियनों खुफिया, जांच, भ्रष्टाचार निरोधी, तकनीकी, प्रशिक्षण, अपराध विज्ञान आदि से संबंधित विशेषज्ञ प्रकोष्ठ/शाखाओं में फैले करीब 3.10 लाख कर्मियों के बल की कमान होती है। वो प्रदेश महीनों से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे चल रहा है। ये आश्चर्य ही है कि इतनी बड़ी फोर्स का कोई फुल टाइम कप्तान ही नहीं है। पिछले 5 सालों में यूपी ने 5 कार्यवाहक डीजीपी देख लिए हैं। हालांकि इस बीच कुछ अफसर डीजीपी भी बने और उन्

सामूहिक विवाह में जयकारे के साथ हुआ पुष्प वर्षा खुशियाँ ही खुशियाँ शादी विवाह दो आत्माओं का मिलन होता है - डॉ प्रदीप कुमार मौर्य

Image
    विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दिशा निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम से प्रदेश भर में दौड़ रही है खुशी की लहर। विकासखंड अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में चकिया ब्लाक परिसर में पुष्प वर्षा के साथ ही 68 जोड़ी शादी संपन्न किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में चकिया ब्लाक के लोकप्रिय प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव नव दंपति जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए बोले की सुख हो चाहे दुख हो आप लोगों को साथ मिलकर निभाना है ऐसे में सदैव आप लोग एक दूसरे का साथ देते हुए खुशी-खुशी जीवन यापन करें। वरिष्ठ समाजसेवी जनप्रिय नेता डॉ प्रदीप कुमार मौर्य नव दंपति जोड़े को आशीर्वाद देते हुए बोले शादी विवाह दो आत्माओं का मिलन होता है जिसमें दो घरों की अटूट प्रेम जुड़ी होती है जिसको भली भांति निभाना ही सफल गृहस्ती होता है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नवीन सोनकर द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, चकिया सांसद प्रतिनिधि किरन कोल, पूर

टनल के आसपास बारिश शुरू, फंसे 41 मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी , बारिश से बढ़ सकती है मजदूरों की समस्याएं

Image
टनल में फसे मजदूरों को निकलती रेस्क्यू टीम विवेक भारती   उत्तराखंड। उत्तरकाशी में टनल के आसपास बारिशहो रही है. फंसे 41 मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 52 मीटर तक पाइप डाले जा चुके हैं. 57 मीटर दूरी तक पाइप डाले जाने हैं. उन्होंने बताया कि 10 मीटर तक मलबा खोदा जाना था. 4-5 मीटर खुदाई की जा चुकी है. पाइप भी डाले गए हैं. विशेषज्ञ मजदूरों की टीम रैट-होल खनन तकनीक का इस्तेमाल कर हाथ से मलबा हटा रही है. इसके बाद इसमें 800 मिमी व्यास वाले पाइप डाले जा रहे हैं. मजदूर सुरंग में करीब 60 मीटर की दूरी पर फंसे हैं. ऑगर मशीन ने 48 मीटर तक ड्रिलिंग की थी. इसके बाद मशीन सुरंग में फंस गई थी. इसे काटकर बाहर निकाला गया. इसके बाद रैट माइनर्स ने मैन्युअल खुदाई शुरू की. सोमवार से अब तक चार-पांच मीटर तक खुदाई की जा चुकी है. ऐसे में अब 7-8 मीटर खुदाई ही बाकी मानी जा रही है. उधर, मैन्युअल हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए दो प्राइवेट कंपनियों की दो टीमों को लगाया है. एक टीम में 5 एक्सपर्ट हैं, जबकि दूसरी में 7. इन 12 सदस्यों को कई टीमों में बांटा गया है. ये टीमें बचे हुए मलबे

सोनभद्र समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर धूम धाम से मनाया गया संविधान दिवस पूर्व विधायक व भावी सांसद प्रत्याशी भी रहे उपस्थित

Image
सोनभद्र समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर धूम धाम से मनाया गया संविधान दिवस पूर्व विधायक व भावी सांसद प्रत्याशी भी रहे उपस्थित रॉबर्ट्सगंज  / जिला सोनभद्र में आज दिनांक 26 नवम्बर 2023 रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जनपद सोनभद्र में संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय राम निहोर यादव जी ने किया तथा संचालन जिला अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वहिनी रमेश कुमार बागी ने किया जिला अध्यक्ष रमेश कुमार बागी ने अपने वक्तव्य में कहा की भारतीय संविधान को बचाने हेतु सभी नेता गण व कार्यकर्ता गण ने संकल्प लिया, तथा आगामी लोकसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने का वादा किया तथा रमेश कुमार बागी जिला अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने अपना विचार व्यक्त किया की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता ने सभी शोषित पीड़ित असहाय को संविधान बनाकर उनके हक और अधिकार दिलाया और कहा कि हम लोगों को संघर्ष करना है और संगठित रहना है तथा शिक्षित बनाना है तभी हमारे देश और हमारे समाज का विकास होगा और कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर लोकपति पटेल जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र पूर्व विधायक चकि

भ्रष्टाचार में लिप्त जेई का साहब किसान से रिश्वतखोरी का पैंतालीस हजार रुपए डकारे- काल रिकार्डिंग वायरल।

Image
विवेक भारती ( क्राइम रिपोर्टर ) की खास रिपोर्ट पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के सब स्टेशन घरवाह जमालपुर 33/11 का है। जहां नियुक्त एक जेई साहब की महिमा अपार है इनका एक ऐसा कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है, जिससे यह पता चलता है की रिश्वतखोरी का गंदा खेल किस तरह से किया जा रहा है। हालांकि इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि हमारा चैनल तो नहीं करता लेकिन आप खुद सुन ले बिजली विभाग मिर्जापुर का मायाजाल। बिजली विभाग में कार्यरत अधिशासी अभियंता व बड़े बाबू के नाम पर कैसे चलता है हजारों लाखों रुपए की अवैध वसूली। बिना रिश्वत के नहीं भरता है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कार्यरत विजली विभाग के जेई दयाशंकर प्रजापति का पेट जिसे वे खुद ही अपने मुंह से बयां कर रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जमालपुर पसही का है जहां के निवासी शिव गोपाल मौर्य ने बिजली विभाग के जेई पर लगाया रिश्वत लेने का गंभीर आरोप। वहीं इनका एक काल रिकार्डिंग भी तेजी से वायरल हो रहा है।  हजार पांच सौ नहीं बल्कि बिजली विभाग के जेई दयाशंकर प्रजापति ने एक ही किसान से लिया 45000 रिश्वत। वायरल काल रिकार्डिंग मे

बन्दूक लेकर स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक , ABSA ने किया निलंबित

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में लोधा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हयातपुर विझेरा में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र शर्मा बंदूक लेकर पहुंच गए। इसे लेकर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी आना पड़ा। जांच में सहयोग न करने पर सहायक अध्यापिका पर गिरी गाज देरशाम बीएसए डा. राकेश कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जांच में सहयोग न करने पर सहायक अध्यापिका राजन भी नप गईं, बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर दिया। वहीं, विवाद बढ़ाने में एक शिक्षामित्र की भूमिका सामने पर दूसरे विद्यालय से संबद्ध करते हुए सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया। बंदूक लाने की सूचना पर पहुंचे महिला और पुरुष प्रभारी प्रधानाध्यापक के विद्यालय में बंदूक लेकर आने की सूचना पर सुबह प्रधान मुनेंद्र कुमार व काफी संख्या में महिला और पुरुष विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना मिली तोे खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील भी विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने सवाल किया कि वि

छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर कुछ ही छड़ों में शुरू होगा मतदान

Image
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 सीटों पर कुछ देर में वोटिंग शुरू होगी। EC के अनुसार प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। आज 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्