Posts

Showing posts from July, 2023

विधिक जागरूकता अभियान के आगाज के साथ कानून से जुड़े अधिकारों की दी जानकारी

Image
  अजीत कुमार सिंह  सोनभद्र ब्यूरो चीफ जनतंत्र की आवाज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भारत के विभिन्न राज्यों के विनिविशेषधिकता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया है। उपरोक्त के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनम के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव प्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश सोनभद्र के नेतृत्व में आज दिनांक 15.07.2023 दिन शनिवार को अपरान्त 01.00 बजे तहसील घोरावल, जनपद सोनभद्र क ग्राम बर्दिया के पंचायत भवन परिसर में भी एहसानुल्लाह खान, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र माननीय विशेष न्यायाधीश (एस०सी०एस०टी०)/ गैंगेस्टर एक्ट, सोनभद्र की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त आयोजित हुए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में श्रीमती विनीता सिंह,सिविल जज सीडी सोनभद्र, डा गणेश प्रसाद, जनरल फिजीशियन एन०सी०डी०, सोनभद्र, डा० दीप्ती सिंह, संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार यादव, तहसीलदार घोरावल, श्री अजनी कुमार राय, थाना अध्यक्ष घोरावल श्री शशांक शेखर काल्यान,

डाॅ0 अंजू बाला ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परक योजनाओं की,की समीक्षा

Image
  अजीत कुमार सिंह  सोनभद्र ब्यूरो चीफ जनतंत्र की आवाज       डाॅ0 अंजू बाला सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आज सर्किट हाउस सभागार सोनभद्र में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास परक योजनाओं की समीक्षा की, इस दौरान मा0 सदस्य ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये और उन्हें लाभान्वित किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि समूह की महिलाओं व अन्य जरूरमंदों को स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों के आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये और उन्हें उस योजना से लाभान्वित किया जाये, मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि स्वरोजगार करके अन्य व्यक्तियों को रोजगार से जोड़ा जाये, जिससे कि बेरोजगारी की समस्या से लोगों को निजात मिले और वह रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होेंने कहा कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण व

पत्रकार एवं शिक्षाविद रहे चंद्रमणि शुक्ला को प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने किया याद

Image
मीडिया फोरम ऑफ इन्डिया न्यास के तत्वावधान में पत्रकारों ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि   अजीत कुमार सिंह  ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र। पत्रकारों की प्रमुख संस्था मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास जिला इकाई सोनभद्र के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार रामजी गुप्ता की अध्यक्षता में न्यास के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। सभा का संचालन डॉ रचना तिवारी ने किया।सभा मे उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी ने कहा कि स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ल जी पत्रकारिता के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जीवन पर्यन्त प्रयत्नशील रहकर समाज को जो अनुकरणीय योगदान दिया वह अविस्मरणीय है। इसी क्रम में आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवम जनभावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख राकेश शरण मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में शुक्ल जी का समर्पण भुलाए नही भूलेगा। वही मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के सोंनभद्र जिला अध्यक्ष स

थाना ओबरा पुलिस द्वारा दिनांक-13.07.2023 को एक युवक को सरेराह दौड़ाकर चाकू मारने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त सहित कुल 15 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर 03 अदद चाकू को किया गया बरामद-

Image
 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अभियान, अपराधी हो सलाखो के पीछे तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा की टीम के द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-155/2023 धारा 34,147,148,307,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट* थाना ओबरा जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1-विनय कुमार सिहं पुत्र विनोद कुमार सिहं, निवासी सिनेमा रोड चूडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 2-तनवर कुरैशी पुत्र राजू कुरैशी, निवासी मलिन बस्ती चूडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 3-सुशील डोम पुत्र सुनील निवासी मलिन बस्ती चूडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 4-अभी उर्फ राजीव राव पुत्र स्व0 रविशंकर, निवासी गजराज नगर, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 5-अर्जुन राव पुत्र रामलाल, निवासी वार्ड नं0-03 आत्माराम आईटीआई कालेज के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 6-रोशन हरिजन पुत्र स्व0 नर सिहं, निवासी बिल्ली लकी स्टूडियो के सामने, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 7-अरमान अहमद पुत्र कलीमुद्दीन, निवासी गैस गोदाम रोड बद्री स्वीट के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 8-राहुल यादव पुत्र संजय सिहं यादव, निवास

एक और अनोखी उड़ान, क्या होगा भारत का चाँद ?

Image
रिपोर्ट - विवेक कुमार भारती   सांप और साधुओं का देश कहा जाने वाला भारत आज स्पेस टेक्नोलॉजी में दुनिया के ताकतवर देशों के साथ खड़ा है। भारत का लक्ष्य अपने चंद्रयान-3 मिशन के साथ चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बनना है। चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान का रोवर चांद की सतह का अध्ययन करेगा और यह लैंडर के अंदर बैठकर जा रहा है। इसरो ने बताया है कि चंद्रयान-3 मिशन के तहत इसरो 23 अगस्त या 24 अगस्त को चंद्रमा पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का प्रयास करेगा। लैंडर के मिशन की पूरी अवधि एक चंद्र दिवस की रहने वाली है, जो पृथ्वी के 14 दिन के बराबर है।  पिछली बार क्रैश लैंडिंग हुई थी। पर इस बार  अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चांद की सतह पर लैंड करने वाला चौथा देश बनने के लिए तैयार है। ‘स्पेस के क्षेत्र में हमारी विशेषज्ञता में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। चांद को चूमने में अब भारत को ज्यादा इंतजार नहीं करना है।’ -प्रियंका सौरभ भारत की अंतरिक्ष एजेंसी जल्द ही एक रॉकेट लॉन्च करने के लिए तैयार है जो चंद्रमा पर एक रोवर को उतारने का प्रयास करेगा और अंतरिक्ष अन्वेषण में एक शक्ति और अंतरिक्ष वाणिज्य की नई सीम

अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या।।

Image
मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डेहरी,परशुरामपुर नहर पर घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने रात्रि लगभग 2:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने की जानकारी लोगों को सुबह 5:00 हुई। जब गांव के लोग शौच के लिए नहर पर गए। बताते चलें कि मृतक हरि विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा वेल्डिंग का काम वाराणसी जिले में करता था। रोज की भांति युवक सुबह वाराणसी के लिए अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल से वाराणसी के लिए निकला। वहां दिन भर काम करने के बाद शाम को 7:00 बजे बगल के ही गांव कटका में काम करने के लिए अशोक कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के यहां रुक गया। वहां पर युवक रात्रि लगभग 2:00 बजे तक वेल्डिंग का काम किया। काम समाप्ति के बाद युवक मोटरसाइकिल से अपने घर डेहरी के लिए निकल गया। युवक कुछ ही दूरी पर गया होगा कि पीछे से अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, गोली लगते ही हरि विश्वकर्मा नहर पर सड़क किनारे बाइक पर ही ढेर हो गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सी ओ, चुनार, अदलहाट थाना प्रभारी विजय चौरसिया, जमालपुर

तुम्हारे जीजा सुसाइड कर लिए, हम भी मरने जा रहे हैं, भाई को फोन कर फंदे से झूल गई बहन, 4 साल का बेटा हुआ अनाथ……

 मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर फरदो गोला इलाके में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली। दोनों के शव अलग.अलग कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल भेजा। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि स्वजन का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है। देर रात पति.पत्नी में हुआ था विवाद बताया गया कि पारू लालू छपरा के विक्रम सिंह पत्नी शबनम सिंह और चार साल के बेटा के साथ फरदो गोला स्थित एक किराये के मकान में रहते थे। विक्रम और शबनम की 2018 में शादी हुई थी। प्रारंभिक जांच में स्थानीय लोगों से पुलिस को पता चला कि दोनों के बीच अक्सर किसी बात को लेकर विवाद होता था। मंगलवार की देर रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पहले पति ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने भाई को फोन कर दी जानकारी बताया जा रहा कि बुधवार की सुबह पति को देखने के लिए जब शबनम आई तो दरवाजा बंद मिला। इसके बाद दरवाजा तो

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत   चन्दौली  / विकास खण्ड चकिया के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज क़स्बा के कुशाही ग्राम सभा के पिपरखड़िया गाँव में नांदलाल मौर्य उर्फ़ छोटू मौर्य पुत्र किशोरी ( ४० ) छत पर कार्य कर रहा था तभी अचानक काम करते समय हाई टेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से घायल होने पर परिजनों ने आनन फानन में  परिजनों द्वारा जिला एवम संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया जँहा पर डॉक्टरों द्वारा नन्दलाल मौर्य को मृत घोषित किया गया, वहीं सूचना मिलने पर शिकारगंज चौजी इंचार्ज साथ मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गए, वहीं कागजी कार्यवाही के बाद मृतक शरीर को पोस्मार्टम के किये जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

ग्राम सभा की जमीन से राजस्व कर्मियों ने हटवाया अवैध कब्जा, ग्रामीणों में हर्ष

Image
  ग्राम सभा की जमीन से राजस्व कर्मियों ने हटवाया अवैध कब्जा, ग्रामीणों में हर्ष फाइल फोटो - अवैध कब्ज़ा हटवाते अधिकारी  योगी सरकार सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर गंभीर है एंटी भू माफिया दल का गठन कर सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवा रही है।इसी क्रम में सोमवार को हरहुआ विकासखंड के पुरबपुर  ग्राम सभा स्थित आराजी नंबर 220 जो अभिलेखों में खेल के मैदान के  खाते में दर्ज है। उक्त आराजी पर गांव के ही  पूर्व प्रधान मुन्ना लाल कनौजिया एवं  उनके पड़ोसी मनोज द्वारा टीन सेट लगाकर कई वर्षों से अवैध कब्जा किया था। जिसकी लिखित शिकायत वर्तमान प्रधान ओम प्रकाश पटेल द्वारा जिलाधिकारी सहित उप जिलाधिकारी से की गयी थी।वही सोमवार को उप जिलाधिकारी पिंडरा के आदेश पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने टीन सेट लगाकर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया जिसको लेकर ग्रामीणों सहित युवाओं में में हर्ष का माहौल ब्याप्त है। बता दें कि उक्त कब्जे को लेकर गांव में आक्रोश एवं तनाव व्याप्त था। और गांव के लोगों ने अविलम्ब संबंधित अधिकारियों से उक्त आराजी को कब्जा मुक्त कराने की मांग किया था। राजस्व टीम में कानूगो लालमनी ले

जयहिंद नेशनल पार्टी का वड़ोदरा संसदीय क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान का आगाज़।

Image
 जयहिंद नेशनल पार्टी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपने जनसंपर्क अभियान में जुट गई है। इसी अभियान के तहत, वड़ोदरा संसदीय क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ.आशीष श्रीवास्तव जी के अध्यक्षता में संगोष्ठी को आयोजित किया गया। देश से जुड़ी हुई कई बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई और साथ ही साथ वड़ोदरा जिले से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित रहे एड.धर्मेंद्र सिंह जी,नितेश कुमार श्रीवास्तव जी, चंद्रगुप्त सिंह जी, विकास एम.गौर जी,वड़ोदरा सांसद प्रत्यासी, जयहिंद नेशनल पार्टी,अमित प्रकाश चौहान जी, वड़ोदरा जिला महामंत्री, जयहिंद नेशनल पार्टी, भूपेंद्रसिंह राणा जी, वरिष्ठ नेता, जयहिंद नेशनल पार्टी,प्रभात कुमार गौर जी,युवा नेता, जयहिंद नेशनल पार्टी एवं अन्य गणमान्य साथीगण। इस संगोष्ठी में सभी ने अपने अपने विचार रखे और बहुत महत्वपूर्ण सुझाव भी सांझा किया जिससे की जयहिंद नेशनल पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे अपना परचम लहरा सके। इसी क्रम में सभी को सूचित किया गया कि पार्टी ने अभी तक 8 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है और आने वाले समय में इस संख्या को बढ़ा कर देश