Posts

Showing posts from May, 2023

अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौके पर मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल

Image
Crime ब्यूरो Head - विवेक भारती चन्दौली ( चकिया )    शिकारगंज क्षेत्र शादी समारोह से वापस आते समय चकिया अहरौरा मार्ग बलिया कला के समीप उचेहरा माइनर के पास अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलटने से मां की मौके पर ही मौत बेटी और बेटा गंभीर रूप से घायल चकिया तहसील के अंतर्गत रामसरला गांव के निवासी अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से अपने घर जा रहे परिवार मोटरसाइकिल से अहरौरा की आ रही महिला शांति देवी को नींद आने पर बाइक अनियंत्रित होकर उचेहरा माइनर तक गड्ढे में गिरने से शांति देवी उम्र 45 वर्ष पति घासी विश्वकर्मा मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा अनिल विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष पिता घासी विश्वकर्मा व बेटी शालू विश्वकर्मा उम्र 19 घासी विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है शिकारगंज चौकी प्रभारी जनक सिंह मौके पर पहुंचकर ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज

Image
लाठी डंडों से दबंगो द्वारा पिटाई क्राइम ब्यूरो चीफ - विवेक भारती चकिया ( शिकारगंज )   कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द के दलित परिवार पर बीते दिन कुछ दबंग लोगों के द्वारा जानलेवा हमला व बुरी तरह से मारपीट की गई थी।जिसमें वाले गांव के कई आरोपियों पर एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते दिन 01 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द में दलित परिवार की वृद्ध व असहाय महिला सोनी पत्नी गुलाब प्रसाद उम्र 55 वर्ष सुबह 06:00 बजे अपने पति गुलाब प्रसाद पुत्र सिरीराम अपने मकान पर बैठी थी कि गांव के सरहंग व भूमाफिया किस्म के लोग कल्लू यादव पुत्र सकु यादव व गणेश यादव,प्रकाश यादव,राकेश यादव,नंन्दन यादव पुत्रगण कल्लू यादव पूरी योजना के साथ लाठी,डंडा लेकर पहुंचे और दलित परिवार की जमीन हड़पने की नीयत से उन्हें मारने लगे तथा मा, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनकी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गालीगलौज करने लगे और बुरी तरह मारपीट करने लगे और दलित परिवार को दोबारा उक्त जमीन पर आने पर जान से मारने की हिदायत दी।तब तक

निकाय चुनाव को लेकर चौकी इंचार्ज ने पैदल गस्त कर लिया जायजा

Image
शिकारगंज ( चकिया )   जनपद चंदौली के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बा में शिकार गंज चौकी इंचार्ज जनक सिंह द्वारा पैदल गस्त कर कस्बे का जायजा लिया गया आपको बताते चलें कि इस समय नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले की शासन प्रशासन चुस्त और दुरुस्त है इसी मद्देनजर एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जिले में शराब के ठेकों को शाम 6:00 बजे बंद करने का आदेश दिया गया जिसको देखते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी शिकारगंज द्वारा मय हमराहीयों के साथ शिकारगंज कस्बे का पैदल गस्त किया गया जिसमें लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि आप सब क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें जिससे कि क्षेत्र में कोई अनहोनी घटना ना हो सके इसी अंतर्गत जनक सिंह ने शराब के ठेकों पर भी सख्त निर्देश दिए कि आप सब शाम के 6:00 बजे अपनी दुकानें बंद रखें जिससे कि शांति व्यवस्था कायम रहे इस दौरान चौकी प्रभारी जनक सिंह सिपाही अक्षय कुमार रामकेश पाल गस्त में शामिल रहे।