Posts

Showing posts from March, 2023

भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला होटल में शव

Image
  आकांक्षा दुबे - फाइल फोटो वाराणसी।  भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल आकांक्षा दुबे ने वाराणसी में रविवार को एक निजी होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सारनाथ स्थित होटल के कमरे में अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव फंदे पर लटकता मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सारनाथ थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। वही फॉरेंसिक टीम के आने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  बता दे कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले की रहने वाली थी। भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के पर परसीपुर की रहने वाली आकांक्षा के परिवार के लोग महाराष्ट्र में रहते है। भोजपुरी फिल्म में आकांक्षा दुबे अपने डांस और बोल्ड अंदाज से काफी मशहूर थी। बताया जा रहा है कि "नालायक नही, लायक हूं मैं" फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आकांक्षा वाराणसी पहुंची थी। सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र में आकांक्षा दुबे ठहरी हुई थी । आकांक्षा दुबे की आत्महत्या को लेकर सारनाथ की एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि होटल के रूम नंबर 105 में एक महिला ने फांसी लग

चोलापुर बीआरसी पर संपन्न हुई प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक।

Image
  वाराणसी।   खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर वाराणसी के आदेशानुसार चोलापुर बीआरसी पर प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई संपन्न। इस बैठक के मुख्य अतिथि गोविंद कुमार पांडे डायट प्रवक्ता वाराणसी एवं विशिष्ट रूप से अतिथि बीआरसी चोलापुर बृजेश कुमार राय के निगरानी में यह बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में उपस्थित संकुल प्रभारी एवं प्रधानाचार्य सभी लोगों को चाइल्ड डेटा जल्द से जल्द फिडिंग करने की निर्देश दिए गए वहीं पर जो जो समस्याएं चिल्ड्रन डाटा फिटिंग में हो रही है सारी समस्याओं का हल बताया गया। साथ ही साथ 31 मार्च तक लगभग 90 % विद्यालयों को निपुण होना अनिवार्य है इस पर जोर दिया गया डाटा फिडिंग के साथ-साथ विद्यालय विकास स्तर पर भी चर्चा की गई। सभी संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि 31 मार्च के पहले चिल्ड्रेन डाटा की फिडिंग सभी प्राथमिक विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालयों को करना अनिवार्य है। वहीं पर इस बैठक से पूर्व उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रबंधकों को संचारी रोग नियंत्रण के बारे में भी बताया गया सारी बातें डिटेल से बताई गई और बच्चों पर विशेष रूप से टीकाकरण पूर्ण करने का निर्णय लिया गया ।

सड़क दुघर्टना में ग्राम विकास अधिकारी की मौत

Image
  अधिकारियों ने व्यक्त किया शोक संवेदना कछवां /  विकास खंड मझवां क्षेत्र में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। वही जानकारी के अनुसार बताया गया कि करीब छः वर्षों से ग्राम विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत मनोज कुमार बिंद उम्र करीब 53 वर्ष निवासी कोईलरा जनपद भदोही का गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गया। गुरुवार की देर शाम विकास खंड मझवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय से कार्य करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार बिंद का भदोही जिले के औराई और घोसिया के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। वही टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई।  और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वही मृतक विकास खंड अधिकारी को दो पुत्र और दो पुत्रियां थी। पत्नी समेत बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वह

राष्ट्रपति भवन से पैदल चलकर सीएम योगी से मिलने जा रहा मिर्जापुर का युवक

Image
  राष्ट्रपति भवन से पैदल चलकर सीएम योगी से मिलने जा रहा मिर्जापुर का युवक मृतक आश्रित कोटे में नौकरी न मिलने पर युवक राष्ट्रपति भवन दिल्ली से पैदल लखनऊ योगी से मुलाकात करेगा। अपनी समस्या का निस्तारण करने की मांग उठाएगा।गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे गुरसहायगंज पहुंचे ग्राम खमरिया कला थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर निवासी देव मणि पाठक ने बताया कि 10 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री गृहमंत्री को पैदल यात्रा करने की सूचना दी गई थी। 12 मार्च से लगातार दिल्ली से पैदल यात्रा कर रहा हूं। लगभग 70 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन करने के बाद लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। जिससे कि मेरे परिवार की समस्या का निस्तारण हो सके। बताया कि मेरे पिता सोनभद्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। उनका निधन हो गया है। उन्होंने कहा कि लगातार अधिकारियों को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी की मांग के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिलकर समस्या के निस्तारण की मांग उठाऊंग

राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला

Image
  जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए राम के नाम का इस्तेमाल करती है, लेकिन राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं।पैंथर्स पार्टी द्वारा उधमपुर में आयोजित एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा, 'राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। कृपया इस धारणा को अपने दिमाग से निकाल दें। भगवान राम उनमें आस्था रखने वाले सभी लोगों के भगवान हैं, फिर चाहे वे मुसलमान हों या ईसाई, अमेरिकी हों या रूसी।' नेकां प्रमुख ने कहा, 'जो यह कहते हुए आपके पास आते हैं कि सिर्फ हम ही राम के भक्त हैं, वे मूर्ख हैं। वे राम के नाम का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्हें राम से नहीं सत्ता से प्यार है।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा होगी, तो वे आम आदमी का ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।' गैर भाजपा दलों के बीच एकता के मुद्दे पर अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारी एकता में कोई बाधा नहीं आएगी। चाहे वह कांग्रेस हो,

पीएम मोदी काशी को देंगे 1780 करोड़ के उपहार, रोपवे समेत कई कार्यों की रखेंगे आधारशिला

Image
नरेन्द मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। इसके पहले वह गत वर्ष नवंबर में 'काशी-तमिल संगमम्' में आए थे। उनके आगमन के मद्देनजर काशी सजधज कर तैयार हो चुकी है।हरे-भरे पेड़ों, फूलों से सजाया गया है। पहली बार वासंतिक नवरात्र में आ रहे पीएम काशी को 1779.66 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उनमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ में तीन दिवसीय ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से सुबह करीब 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पूर्वोत्तर के राज्यों में भाजपा व गठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। पांच घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में अरबों रुपये की परियोजाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसके बाद करीब 20 हजार लोगों की सभा को संबोधित करें