राष्ट्रपति भवन से पैदल चलकर सीएम योगी से मिलने जा रहा मिर्जापुर का युवक
राष्ट्रपति भवन से पैदल चलकर सीएम योगी से मिलने जा रहा मिर्जापुर का युवक
मृतक आश्रित कोटे में नौकरी न मिलने पर युवक राष्ट्रपति भवन दिल्ली से पैदल लखनऊ योगी से मुलाकात करेगा। अपनी समस्या का निस्तारण करने की मांग उठाएगा।गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे गुरसहायगंज पहुंचे ग्राम खमरिया कला थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर निवासी देव मणि पाठक ने बताया कि 10 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री गृहमंत्री को पैदल यात्रा करने की सूचना दी गई थी। 12 मार्च से लगातार दिल्ली से पैदल यात्रा कर रहा हूं। लगभग 70 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन करने के बाद लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। जिससे कि मेरे परिवार की समस्या का निस्तारण हो सके।
बताया कि मेरे पिता सोनभद्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। उनका निधन हो गया है। उन्होंने कहा कि लगातार अधिकारियों को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी की मांग के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिलकर समस्या के निस्तारण की मांग उठाऊंगा।
Comments
Post a Comment