Posts

Showing posts from March, 2024

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

Image
  जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल शिकारियों ने दो जंगली सुअरों का किया था शिकार, 12 किलो ताजा मांस बरामद    चंदौली /  नौगढ़ काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जैमोहनी रेंज के वन कर्मियों ने बोलेरो पर लादकर बेचने ले जा रहे जंगली सूअरा का मांस समेत दो शिकारियों को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी को किसी ने रात में सूचना दी की शिकारियों ने कंपार्टमेंट नंबर 13 के अमदहां वीट से दो जंगली सूअरों का शिकार किया है।‌  मांस को बाहर बेचने हेतु शिकारी बोलेरो गाड़ी से ले जाने वाले हैं।‌ इसके बाद रात में ही टीम बनाकर शिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।‌ टीम का नेतृत्व कर रहे वन दरोगा ओंकारनाथ शुक्ला ने भोर में जंगल से आ रही गाड़ी को देख रोकने का प्रयास किया। गाड़ी में बैठे शिकारी पकड़े जाने के डर से गाड़ी का फाटक खोलकर भागने लगे।‌ वन विभाग की टीम ने दोनों को दौड़ाकर

Lok Sabha elections 2024: 44% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 5% हैं अरबपति

Image
  Lok Sabha elections 2024: 44% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 5% हैं अरबपति नई दिल्ली।   लोकसभा के वर्तमान 514 सांसदों में से 225 (44%) ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। ADR (Association of Democratic Reforms) ने सांसदों द्वारा दिए गए हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है। देश के पांच फीसदी सांसद अरबपति हैं। इनकी घोषित संपत्ति 100 करोड़ रुपए से अधिक है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा सांसदों के हलफनामों की जांच से पता चला है कि 29 प्रतिशत सांसद गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोप शामिल हैं। भाजपा के पांच सांसदों के खिलाफ दर्ज है हत्या का मामला जिन वर्तमान सांसदों के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं उनमें से 9 हत्या के मामले में आरोपी हैं। इनमें से पांच सांसद भाजपा के हैं। 28 सासंदों ने बताया है कि उनके खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले में केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 21 भाजपा के हैं। इसी तरह 16 वर्तमान सां

मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि: बांदा CMO

Image
मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि: बांदा CMO माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि 28 मार्च की रात को हुई. अंसारी की मौत पर कई सवाल भी खड़े होने लगे. उनके बेटे ने आरोप लगाए कि पिता को स्लो पॉइजन दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं यह भी दावा किया गया कि मुख्तार अंसारी को दूध में मिलाकर पॉइजन दिया गया था. उसकी मौत पर सवाल खड़े करने के साथ मामले की जांच करने की गुहार लगाई गई. मुख्तार की मौत का असल कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. मुख्तार अंसारी बांदा जेल में कैद था जहां पहले उसे उल्टी हुई और फिर अपने ही सेल में बेहोश हो गया. जिसके बाद 9 डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि हुई है. बांदा सीएमओ ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट की मौत होने का पता चला है. उन्होंने कहा कि बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. न्यायिक जांच के आदेश वहीं, गैंगस्टर मुख्तार की मौत प

पहले किया किडनैप फिर मर्डर , नाबालिक के हत्यारों को पुलिस ने मारी गोली 8 आरोपी गिरफ्तार

Image
पहले किया किडनैप फिर मर्डर , नाबालिक के हत्यारों को पुलिस ने मारी गोली 8 आरोपी गिरफ्तार औरैया ( जनतंत्र मीडिया  )   उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बच्चे का अपहरण कर मौत के घाट उतारने वाले 8 किडनैपर्स को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों के पैर में गोली लगी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक सर्राफा व्यापारी के 12 साल के बच्चे का अपहरण हो गया था. इसके बाद उसका शव दिल्ली में मिला था. तो वहीं पुलिस ने घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने औरैया के एरवा कटरा इलाके से बीते शनिवार को कक्षा छह के छात्र सुभान को उसके घर के बाहर से किडनैप किया था. घटना को लेकर औरैया एसपी चारू निगम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पीड़ित का पड़ोसी रियाज सिद्दीकी भी शामिल है, जिसने फिरौती के लिए अपहरण की योजना बनाई थी उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. औरैया के सीओ अशोक सिंह ने बताया, बच्चे का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसे एक ट्रॉली बैग में छिपा दिया था जिससे उसका दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी. सीओ ने मीडि

पुलिस उप महानिदेशक ने चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर की बैठक

Image
  पुलिस उप महानिदेशक ने चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर की बैठक मिर्ज़ापुर / पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गयी समीक्षा गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश -

थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार चंदौली ( जनतंत्र की आवाज़ )    पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा नशा मुक्ति के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये दिशा -निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सर्किल नौगढ़ कृष्णमुरारी शर्मा की देखरेख व कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चकरघट्टा अन्तर्गत गंगापुर बजरडीहा पुलिया चौराहा व बरवाडीह ईदगाह के पास 01-01 व्यक्ति को प्लास्टिक के झोले में 05-05 लीटर की पिपिया में 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता पूछने पर अभियुक्त अपना नाम श्यामसुन्दर पुत्र स्व0 बचाऊ निवासी ग्रा0 बगौरा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 47 वर्ष व प्रदीप पुत्र रामकेश निवासी ग्राम बभनियाव थाना पन्न

चकिया कोतवाल के नेतृत्व में शिकारगंज क्षेत्र में किया गया एरिया डॉमिनेशन

Image
चकिया कोतवाल के नेतृत्व में शिकारगंज क्षेत्र में किया गया एरिया डॉमिनेशन आचार संहिता लगते है जिला प्रशासन काफी सक्रिय है। ब्यूरो रिपोर्ट / विवेक भारती चकिया ( शिकारगंज ) 2024 के लोक सभा चुनाव का घोषणा होते ही जिले की पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गई है, सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति के नेतृत्व में शिकारगंज क्षेत्र में सीआईएसएफ और पुलिस टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन किया गया, साथ में शिकारगंज चौकी के प्रभारी अवध बिहारी यादव अपने मय हमराहियों के साथ मौजूद रहे,

आचार संहिता लगते ही पूरे देश में शासन प्रशासन हुई सक्रिय

Image
आचार संहीता लगते ही पूरे देश में शासन प्रशासन हुई सक्रिय चंदौली ( चकिया )  आचार संहिता लगने के बाद जिला शासन प्रशासन पॉल दीवाल और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे पार्टी संबंधित बैनर पोस्टर और दीवारों पर लिखे गए पार्टी के प्रचार को हटवाया गया और लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि जब तक चुनाव खत्म ना हो जाए कोई भी किसी भी पार्टी का झंडा बैनर पोस्टर अपने दीवारों पर ना लगवाएं अन्यथा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के अंतर्गत सभी पार्टियों के गतिविधियों पर धन बल पर पूर्णता है जोर दिया जाएगा ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न ना हो इसी संबंध में चंदौली जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता लगने के बाद सदर चंदौली मुगलसराय चहानिया सकलडीहा और चकिया थाना अंतर्गत आने वाले सभी चौकिया के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे खंबे और दीवारों पर जितने भी पार्टी के सिंबल और प्रचार संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं।  चौकी प्रभारी में नेतृत्व में निकाला गया पोस्टर बैनर  उनको तुरंत हटाया जाए निर्देश मिलने के उपरांत चकिया थाना सक्रिय होकर अपने अंतर्गत आ

जलवायु परिवर्तन, इसके प्रभाव और चुनौतियों पर सम्मेलन

Image
जलवायु परिवर्तन, इसके प्रभाव और चुनौतियों पर सम्मेलन लखनऊ १३ मार्च! जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है इसके व्यापक प्रभाव से निपटने के लिए एक्शनएड एसोसिएशन, विज्ञान फाउंडेशन एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और चुनौतियों पर तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन का आयोजन लखनऊ के होटल रणवीर में किया गया जिसमें तीन राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा करते हुए एक्शन एड एसोसियेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप चाचरा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वंचित तबकों की आवाज को मजबूत करना और उन्हें जलवायु न्याय की वैश्विक चर्चा से जोड़ना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और राजस्थान के हितधारकों को एक साथ लाना था, ताकि वे जलवायु परिवर्तन के बढ़ते संकट और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर गहन चर्चा कर सकें । उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव खेतिहर मजदूर छोटे किसान रेडी पटरी दुकानदार सभी के ऊपर पड़ता है हां यह बात अ

विधवा असहाय महिला का लाल कार्ड कटने से सरकारी योजनाओं से हो रही वंचित, महिला ने लगाया प्रधान और अधिकारियों पर आरोप

विधवा असहाय महिला का लाल कार्ड कटने से सरकारी योजनाओं से हो रही वंचित पिडित ने लगाया आरोप कोटेदार और प्रधान के मिली भगत से डेढ़ वर्ष से राशन का हुआ मोहताज क्राइम रिपोर्टर  / विवेक भारती चकिया। चन्दौली भले ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों पात्र लाभार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जिससे की पात्र लाभार्थी व योजनाओं से वंचित समाज के लोगों को भी सरकारी सुविधाएं मिल सके तथा उनको भी मुख्य विकास की मुख्य धाराओं से जोड़ा जा सके मगर जमीनी स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से पात्र लाभार्थी भी सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और लाभार्थी सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते नजर आ रहे है। दरअसल पुरा मामला चकिया ब्लॉक के मुजफ्फरपुर गांव का है जहां के पात्र लाभार्थी सामदेई देबी ने बताया की कई वर्ष से पूर्व लाभार्थी को लाल राशनकार्ड था जिससे लाभार्थी को राशन व अन्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती थी।

तालाब की जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिस प्रशासन बनी अनजान, कही घट ना जाय देववारिया वाला काण्ड

Image
तालाब की जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिस प्रशासन बनी अनजान,  कही घट ना जाय देववारिया वाला काण्ड  चकिया: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरानाडीह में जंगल चुड़िया के पास करीब एक बीघा के तालाब के लिए चल रही है वर्षों से जंग। खैर मामला तालाब का नहीं मामला तालाब में पल रही मछलियों से जुड़ा है। बता दे वर्ष 2007 में गांव के ही राम जी यादव से उर्मिला देवी ने एक बीघा की भूमि वरासत कराई और वरासत करने के पश्चात खुदाई कर तालाब का निर्माण कराया गया उर्मिला देवी के पुत्र चंदन यादव ने तालाब में मछलियों का बच्चा छोड़ दिया। करीब कई वर्षों के बाद मछलियों के बच्चे बड़े हो गए तब जाकर गांव के ही विपक्षीगढ़ बहादुर साहनी, चंद्रमा साहनी, राकेश साहनी, विजय साहनी तथा गौतम साहनी ने तालाब को अपना बताते हुए दावा करने लगे। बीते शनिवार को मछली मारने को लेकर आपसी विवाद दोनों पक्षों में शुरू हो गया। मामले को बढ़ता देख रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने दोनों पार्टी के एक-एक लोगों का 151 में चालान कर दिया। और मछली न मारने को लेकर सख्त हिदायत दोनों पक्ष को दिया। हालांकि उर्मिला देवी के पुत्र चंदन