आचार संहिता लगते ही पूरे देश में शासन प्रशासन हुई सक्रिय
आचार संहीता लगते ही पूरे देश में शासन प्रशासन हुई सक्रिय
के साथ शिकारगंज क्षेत्र में निर्देशों का पालन करते हुए , सड़क पर लगे सभी पार्टियों के पोस्टर बैनर को हटवाया गया ।
चंदौली ( चकिया ) आचार संहिता लगने के बाद जिला शासन प्रशासन पॉल दीवाल और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे पार्टी संबंधित बैनर पोस्टर और दीवारों पर लिखे गए पार्टी के प्रचार को हटवाया गया और लोगों को सख्त निर्देश दिया गया कि जब तक चुनाव खत्म ना हो जाए कोई भी किसी भी पार्टी का झंडा बैनर पोस्टर अपने दीवारों पर ना लगवाएं अन्यथा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के अंतर्गत सभी पार्टियों के गतिविधियों पर धन बल पर पूर्णता है जोर दिया जाएगा ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न ना हो इसी संबंध में चंदौली जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता लगने के बाद सदर चंदौली मुगलसराय चहानिया सकलडीहा और चकिया थाना अंतर्गत आने वाले सभी चौकिया के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे खंबे और दीवारों पर जितने भी पार्टी के सिंबल और प्रचार संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं।
उनको तुरंत हटाया जाए निर्देश मिलने के उपरांत चकिया थाना सक्रिय होकर अपने अंतर्गत आने वाले सभी चौकियों को निर्देश दिया गया , और निर्देश का पालन करते हुए सभी चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ आचार संहिता का पालन करते हुए सड़क किनारे जितने भी परियों के होर्डिंग बोर्ड लगे हुए थे उसे हटाया गया इस दौरान शिकारगंज चौकी के प्रभारी अवध बिहारी यादव अपने हनारही अनुज यादव , अक्षय कुमार , रामाश्रय
के साथ शिकारगंज क्षेत्र में निर्देशों का पालन करते हुए , सड़क पर लगे सभी पार्टियों के पोस्टर बैनर को हटवाया गया ।
चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को निर्देश दिया की सभी दल अपने संगठनों को सही सलाह दें, इसके साथ ही आयोग ने सभी दल संगठन को कामकाज को पारदर्शी रखने के लिए कहा
Comments
Post a Comment