Posts

Showing posts from December, 2023

स्टेट यूथ नेटवर्क ट्रेनिंग के कांफ्रेंस कार्यक्रम में शामिल हुए मिर्जापुर से अभिषेक व नगेन्द्र ।

Image
स्टेट यूथ नेटवर्क ट्रेनिंग के कांफ्रेंस कार्यक्रम में शामिल हुए मिर्जापुर से अभिषेक व नगेन्द्र ।  मिर्जापुर /  मानव संसाधन एवं महिला बाल विकास संस्थान के ग्रामीण युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य अभिषेक कुमार व नागेंद्र कुमार ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मे शिरकत की।लोकल टू ग्लोबल प्रोजेक्ट (उत्तर प्रदेश) कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्यावरण,जलवायु परिवर्तन, मानव जीवन पर प्रभाव,स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम,जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि की बाते की गई। और लोगो के उज्वल भविष्य लिए नई नई योजनाओं को उन तक पहुंचाकर लाभन्वित करने को लेकर विशेष चर्चा-परिचर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में निर्देशक अखिलेश तिवारी,मोहर सिंह, कार्तिके शर्मा, अर्चना जी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधान रामअवध बोलें विकसित भारत संकल्प यात्रा से राष्ट्र होगा विकसित

Image
प्रधान रामअवध बोलें विकसित भारत संकल्प यात्रा से राष्ट्र होगा विकसित  विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली।    विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत धनावल कला में वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान रामअवध के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सकुशल संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी जिला संयोजक सरजू सिंह मौजूद रहे। जिला संयोजक सरजू सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा आखिरी पायदान तक पात्र लोगों को लाभ देते हुए 2047 तक भारत देश को विकसित करना।  वहां मौजूद सैकड़ो लोगों को वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान रामअवध ने शपथ दिलाया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान स

देश के हर व्यक्ति को विकसित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा को साकार करना है

Image
देश के हर व्यक्ति को विकसित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा को साकार करना है विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया )  विकासखंड शहाबगंज के ग्राम सभा खिलची में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त व मजबूत कर देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जनप्रिय वरिष्ठ समाजसेवी बाबिल सिंह के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर व माला पहना कर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे।  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने लोगों से कहा कि हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प अवश्य साकार होगा और देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त,समर्थ और समृद्ध बनाना इस यात्रा का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्

रक्तदान शिविर का आयोजन कोतवाली परिसर चकिया में हुआ

Image
रक्तदान शिविर का आयोजन कोतवाली परिसर चकिया में हुआ विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली। कोतवाली परिसर चकिया में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें प्रशासन के लोगों ने व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कोतवाली चकिया में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम को संपन्न किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में प्रशासन व क्षेत्र के 49 लोगों ने रक्तदान किया। चकिया क्षेत्राधिकार आशुतोष ने कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।  यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा। चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति ने लोगों को संदेश दिया कि आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं। रक्तदान शिविर में भाग लिए सभी लोगों का तहे दिल से सम्मान व आभार व्यक्त करते हैं। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सुखराम भारती,  चकिया उपजिलाधिकारी कुंदन कपूर, मुगलसराय क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह, म

हर घर जल योजना से बदल रही जिले की तस्वीर

Image
हर घर जल योजना से बदल रही जिले की तस्वीर केंद्र सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत जनपद कुशीनगर में वाटर सप्लाई के कार्य बहुत तीव्रता के साथ किया जा रहा है जिले में पिपरासी, पिपरा सुजान, व ऐसे अन्य पेयजल योजनाओं पर लगातार जलापूर्ति की जा रही है जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है । इसी क्रम में शेष पेयजल योजनाओ पर कार्य प्रगति में है जल्द से जल्द उसमें जलापूर्ति का कार्य शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में विभाग द्वारा यह अवगत कराया गया कि वर्तमान समय मे जनपद कुशीनगर हेतु 453 योजनाओं पर शासन द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है जिन मे से 432 पेयजल योजनाओं पर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इसमें करीब 200 पंप हाउस का निर्माण किया गया है एवं 40 नग नई पानी की टंकियों का निर्माण किया जा चुका है। जल्द से जल्द शेष गाँव वालों को शुद्ध पेय जल की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही विभागीय अधिकारी से पूछताछ मे यह भी पाया गया की पूर्व निर्मित पेयजल योजनाओं पर मरम्मत कार्य भी कराया जा रहा है शीघ्र ही उनमे भी जलापूर्ति प्रारंभ की जायेगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने का हमारा संकल्प

Image
 विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने का हमारा संकल्प विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया,चन्दौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत लोहपुरवा में मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम प्रधान अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में चकिया के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सम्मानित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह बोलें कि विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है। लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बोले कि देश के सशक्त विकसित राष्ट्र निर्माण में मोदी जी का गारंटी योजनाओं का सत प्रतिशत देशवासियों को लाभ दिया जा रहा है। इस देश का विकास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री न

किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का धूमधाम से मना जयंती

Image
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का धूमधाम से मना जयंती विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली। चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज शिकारगंज के विद्यालय परिवार द्वारा किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राबर्ट्सगंज के लोकप्रिय पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि के रूप में चकिया लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव का स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए समस्त सम्मानित अतिथियों द्वारा चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया।  समाजवादी पार्टी के आन बान शान राबर्ट्सगंज के लोकप्रिय पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा ऐतिहासिक किसान दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती को बहुत ही शानदार सांस्कृतिक तौर पर मनाया गया निश्चित रूप से यह समाज के लिए बहुत ही बड़ा संदेश है। चौधरी चरण सिंह ने कहा था भारत की खुशहाली का रास्ता इस देश के गांव के खेत व खलिहानों से होक

इनफिनिटी मैथ्स कोचिंग क्लासेज मे गणित दिवस मनाया गया और महान गणितज्ञ श्रीवनिवास रामानुजम को किया याद

Image
इनफिनिटी मैथ्स कोचिंग क्लासेज मे गणित दिवस मनाया गया और महान गणितज्ञ श्रीवनिवास रामानुजम को किया याद हाटा-कुशीनगर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले गणित सप्ताह की कड़ी के रूप में शुक्रवार को इनफिनिटी मैथ्स कोचिंग क्लासेज मे गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ।भारत के महान भारतीय गणितज्ञों में से एक के रूप में जाने जाने वाले रामानुजन ने ऐसी थ्योरम्स पर काम किया जिन्हें सॉल्व करना लगभग असंभव लगता था. उन्हें लगातार अलग अलग, रीमैन सीरीज, एलिप्टिक इंटीग्रल्स, हाइपरजियोमेट्रिक सीरीज और ज़ेटा फ़ंक्शन के फ्क्शनल इक्वेशन के फील्ड में किए गए काम के लिए जाना जाता है।नेशनल मैथमेटिक्स डे की उत्पत्ति तब हुई जब रामानुजन का मात्र 32 साल की आयु में (1920 में) निधन हो गया. कई साल बाद भारत सरकार ने उनकी जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया. 2012 में, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया और 2012 को नेशनल मैथमेट

विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने का हमारा संकल्प

Image
विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने का हमारा संकल्प देवा की रिपोर्ट चकिया,चन्दौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत अमरा उत्तरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम प्रधान राजेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सम्मानित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह बोलें कि विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संदीप सोनकर,स्वास्थ्य विभाग उषा देवी, रिंकी, प्रीति कुशवाहा, पूनम, पंचायती राज विभाग अवधेश कुमार, संध्या, अंजु, रिता,पशुपालन विभाग आशीष, जल जीवन विभाग राजेंद्र सिंह, कृषि विभाग सारिका मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुनते हुए तुरंत निदान किया गया ।

कांग्रेस की 'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' बड़े बदलाव का बनेगी वाहक

Image
                        ' उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' में बड़े पैमाने पर होगी छात्रों एवं युवाओं की भागीदारी - राघवेंद्र नारायण  लखनऊ। कांग्रेस की 'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' बुधवार 20 जनवरी से सहारनपुर से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शुरू हो रही इस यात्रा को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी समेत कई वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा विभिन्न जनपदों से गुजरती हुई जनवरी के प्रथम सप्ताह में लखनऊ पहुंचेगी, जहां पर एक विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा।     'यू पी जोड़ो यात्रा' में शामिल होने सहारनपुर जा रहे यूपी एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है। छात्रों एवं नौजवानों का कोई पुरसाहाल नहीं है। कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में युवाओं ने निराशा व्याप्त है। राघवेंद्र नारायण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा व रोजगार की बात नहीं करती। राघवेंद्र नारायण ने कहा

विकसित भारत संकल्प यात्रा से खुश दिखे भरेहटा कला के ग्रामवासी

Image
विकसित भारत संकल्प यात्रा से खुश दिखे भरेहटा कला के ग्रामवासी  देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत भरेहटा कला में विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम ग्राम प्रधान संतोष कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय के परिसर में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव मौजूद रहे जिनका भरेहटा कला के ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव लोगों को संबोधित करते हुए बोले विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आखिरी पायदान तक खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए देश को सशक्त व मजबूत करते हुए विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत सारी गरीब कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस , मुक्त राशन, शौचालय, आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन व गरीब बिटिया के लिए सामूहिक विवाह जैसे बहुत सारी योजनाओं का ला

अवैध खनन और अवैध परिवहन से लगातार जारी है करोड़ों की राजस्व लूट, जिला प्रशासन बना हुआ है मूकदर्शक

Image
डिप्टी सीएम के जाते ही पुनः धड़ल्ले से शुरू हुआ अवैध खनन मुख्यमंत्री एक नज़र इधर भी आखिर किसके सह पर हो रहा है पूरे सोनभद्र में अवैध खनन शुक्रवार की रात चोरों की तरह नाव निकाल कर होता रहा अवैध खनन किया गया बंद, रविवार को दोपहर 12:00 बजे संबंधित भ्रष्ट अधिकारियों के इशारे के बाद फिर हुआ काम जारी   जन तंत्र की आवाज  सोनभद्र। सूबे के अंतिम छोर पर बसे तथा राज्य को सर्वाधिक राजस्व देने वाले जिले में अवैध खनन की लूट मची हुई है। नियमों और कायदे कानून को ताक पर रखकर पूरे इलाके में धड़ल्ले से अवैध खनन बद्दस्तूर जारी है। जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अगोरी ग्राम सभा में अगोरी खंड एक दो व तीन के नाम से चल रहे खनन पट्टा धारक द्वारा करगरा वन में अगोरी क्षेत्र से बढ़कर करगरा सेंचुरी एरिया में बीच नदी की धारा में नाव लगाकर धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। इसी प्रकार कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत हररा ग्राम सभा के निकट ब्रह्मोरी के नाम से बालू के पट्टे में हररा से ब्रह्मोरी तक सेंचुरी एरिया में नदी की बीच धारा में नाव लगाकर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है व लीज एरिया छोड़कर सेंचुरी एरिया में खनन किया

मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में तिलौरी के लोगों ने ली शपथ

Image
विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत तिलौरी में मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम सम्राट लान में ग्राम प्रधान चंदन कुमार के नेतृत्व में संपन्न किया गया। ग्राम विकास अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत वहां मौजूद लोगों को संदेश दिए कि हमारा भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें लोगों को मुक्त राशन, मुक्त उज्जवला गैस कनेक्शन सामग्री, शौचालय, आवास व आयुष्मान कार्ड जैसे बहुत सारे लाभ लोगों को दिया जा रहा है।  विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल जीवन मिशन विभाग कार्यक्रम में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान किया।  विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देश को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए जिससे दे

दलित युवा प्रेरणा मंच के तहत दिया गया प्रशिक्षण

Image
चकिया/चंदौली  आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था एवं ह्यूमैनिटी ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के तत्वाधान में दिन रविवार को जय गुरुदेव वाटिका लान चकिया में दलित युवा प्रेरणा मंच के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा मंच के लीडर श्रीमंत एवं चंचल कुमारी ने किया। कार्यक्रम का आयोजित कर जिसमें युवा सदस्यों को गांव के विद्यालय प्रबंध समिति और मिशन वात्सल्य के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । गांव में बाल श्रम रोकथाम एवं बाल विवाह रोकथाम तथा स्कूल से मिल रहे सुविधा एवं इएनटाइटलमेंट के ऊपर चर्चा किया गया। जिसके जिला समन्वयक गणेश विश्वकर्मा ने बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबंध समिति एवं मिशन वात्सल्य के मुद्दे के सन्दर्भ में बच्चों को प्रशिक्षित किया। जिसमें बच्चों के द्वारा गांव में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए कार्य करें और अपने गांव को बाल हितैषी गांव बनाये। और अपने गांव के लोगों को जागरूक करें, बच्चों को विद्यालय में नियमित जाने हेतु प्रेरित करें। जिसमें चकिया ब्लाक के विभिन्न गांव से युवा सदस्य उपस्थित रहे । सहयोग में संस्था

मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा रघुनाथपुर में हुआ कार्यक्रम

Image
मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा रघुनाथपुर में हुआ कार्यक्रम  विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली /  तहसील चकिया के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर हनुमान मंदिर परिषर में वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि लालबिहारी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह मौजूद रहे। लोकप्रिय जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहे लगभग 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़कर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में दिया जा रहा है । 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज तीन साल से निःशुल्क दिया जा रहा है और अगले 5 साल और दिया जाएगा। इस प्रकार की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा काम शुरू हुआ जो यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य वि

सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान किया गयाविष्णु देवा की रिपोर्ट

Image
सावित्री बाई फुले राजकीय महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान किया गया विष्णु देवा की रिपोर्ट  चकिया, चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चन्दौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्टीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में स्वयं सेवक द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में उपस्थित छात्र - छात्राओं द्वारा स्लोगन आदि के माध्यम से सड़क दुर्घटना संबंधित कारणों के प्रति सजग रहने का नारा देकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सड़क दुर्घटना जागरूकता अभियान के दौरान प्रो डॉ संगीता सिन्हा ने रैली में सम्मिलित सभी स्वयं सेवक सदस्यो को प्रोत्साहित कर अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठा पूर्वक पालन करने पर जोर दी।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव, रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर, डॉ अंकिता सती व सैकड़ो की संख्या में छात्

श्री राम जन्म भूमि से आई पूजित अक्षत कलश का किया गया दर्शन पूजन।

Image
विवेक गुप्ता की रिपोर्ट जैनपुर  /  दिनांक 13 दिसंबर सायंकाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार की बैठक मछली शहर नगर में एक प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के योजनाओं पर चर्चा संगठन में कार्यकर्ताओं के नवीन दायित्व की जानकारी तथा 22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि पर बहुप्रतीक्षित राम लला जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन निश्चित हुआ है, गृह संपर्क अभियान के निमित्त योजना प्रत्येक घर में पहुंचाने की बनाई गई तथा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राम जन्म भूमि में पूज्य संतों के द्वारा पूजीत अक्षत को जिला मंत्री विशंभर जी के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रभात जी को सौंपी गई । मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक प्रभात जी ने बताया कि एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक कार्यकर्ता पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र तथा राम लला का चित्र लेकर समस्त हिंदू परिवारों तक पहुंचेंगे। 22 जनवरी 11 बजे से 1 बजे तक सभी मंदिरों पर संकीर्तन तथा निश्चित शुभ मुहूर्त 12:30 से 12:45 तक जिसपर प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उसका सीधा प्रसारण समाज को दिखाया जाए कोई वंचि

मानव अधिकार मानव की गरिमा और स्वतंत्रता के साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, नैतिक, सामाजिक और भौतिक कल्याण के लिए आवश्यक

Image
अधिकारों की अनुपस्थिति में मानव कभी भी किसी प्रकार का विकास नहीं कर सकता।  श्रमिक सुविधा केंद्र/ एक्शन एड, जिला विधिक प्राधिकरण और वन स्टॉप सेंटर कुशीनगर के द्वारा अंतरराष्ट्री मानवाधिकार दिवस के अवसर पर* रविवार को नगर स्थित एक होटल सभागार में 16 दिवसीय महिला हिंसा के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान का समापन दो सौ से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में किया गया और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्री मानवाधिकार दिवस के दिन अनौपचारिक श्रमिकों के वास्तविक अधिकारों की प्राप्ति और जानकारी पर क्षमता वर्धन के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र श्रमिकों के मानवाधिकार और श्रम कानून पर जन जागरुकता अभियान की शुरुआत श्रमिकों की गोष्ठी से किया। इस अभियान के मध्यम से कानूनी जानकारी श्रमिकों के द्वार के लिए संचालित होगा। अभियान के साथी गांव गांव जाकर गोष्ठियों और चौपाल के मध्यक्म से मानवाधिकार, श्रम कानून और अन्य विभिन्न कानूनों की जानकारी श्रमिकों को कराएंगे।  गोष्ठी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और महिला कल्याण विभाग से संचालित वन स्टॉप सेंटर के सेंटर के अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के शुरुआत में रामव

शिवाय हॉस्पिटल तिलौरी में लगातार दिए जा रहे हैं उत्तम सेवाएं

Image
  शिवाय हॉस्पिटल तिलौरी में लगातार दिए जा रहे हैं उत्तम सेवाएं विष्णु देवा की रिपोर्ट  चकिया,चन्दौली। चकिया क्षेत्र में लगातार उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं शिवाय हॉस्पिटल के सर्वश्रेठ विश्वसनी डॉक्टर संदीप कुमार। डॉ संदीप कुमार अपने हृदय विराट जन सहयोगी प्रवृत्ति से लोगों के बीच में मेडिकल क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है। शिवाय हॉस्पिटल में ऑपरेशन संबंधित हर सुविधा उपलब्ध है जिससे मरीजों को सुविधा व सुरक्षा मिलती है।  चकिया क्षेत्र का एकमात्र विश्वसनीय हॉस्पिटल शिवाय हॉस्पिटल में 24 घंटे लोगों के हित में सेवाएं दी जा रही है जिसमें आप अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर अपने बजट के हिसाब से उचित इलाज पा सकते हैं । उचित इलाज के लिए आप लोग हॉस्पिटल परिवार से संपर्क कर सकते हैं ।   डॉ. संदीप कुमार  कांटेक्ट नंबर -8808500527,  9140113770

विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक कैलाश खरवार आचार्य जी ने लिया हिस्सा

Image
  विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक कैलाश खरवार आचार्य जी ने लिया हिस्सा विष्णु देवा की रिपोर्ट  चकिया, चन्दौली। चकिया विकासखंड के ग्राम पंचायत लठिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार आचार्य जी ने सरकार के सभी योजनाओं के बारे में जनता को बताया। विधायक कैलाश खरवार आचार्य जी ने  प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र  वितरण किया व सरकार के सभी चल रही  महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे में जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग,सरकारी समिति ग्राम विकास, कृषि विभाग एवं  सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।  विधायक कैलाश खरवार आचार्य जी ने सभी विभाग के लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल, ग्राम प्रधान सत्येंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी गणेश मौर्य,निखिल सिंह, परितोष गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी, चकिया के प्रथम मण्डल अध्यक्ष के निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर।

Image
भारतीय जनता पार्टी, चकिया के प्रथम मण्डल अध्यक्ष के निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर। विष्णु देवा की रिपोर्ट  चकिया, चन्दौली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं चकिया के प्रथम मण्डल अध्यक्ष रहे श्री रामजनम त्रिपाठी जी का दिनांक 08/12/2023 दिन शुक्रवार को 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिससे कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है। इन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में सन् 1952 से शुरू की। आरएसएस और जनसंघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनसेवा व वंचित वर्ग के उत्थान हेतु आजीवन सक्रिय रहे। 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के पश्चात जब संगठन का गठन हुआ तब इन्हें चकिया का प्रथम मण्डल अध्यक्ष बनाया गया। इनकी अंतिम यात्रा में चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी, विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल, डॉ प्रदीप कुमार मौर्य सम्मिलित हुए और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की, जिसके पश्चात उनके पैतृक ग्राम बैरी स्थित घर पर शोक संवेदना के लिए कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा हुआ है।

जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया, और अपराधियों को उनके सही ठिकाने पहुंचाने और अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हुए अतुल कुमार

Image
विवेक भारती क्राइम रिपोर्टर  चकिया ( चन्दौली ) कहते है ना की जहां का राजा ईमानदार और संस्कारी हो वहां की प्रजा हकेशा खुशहाल रहती है, ठीक वैसे ही चकिया के नए कोतवाल कहां भी रहते है, वहां पर अपराधियों पर अंकुश लगाते रहते है,  आपको बताते चले के बीते पिछले दिनों में अतुल कुमार के नेतृत्व में एक मुढ़भेड में कई संगीन मामलों में संलिप्त अपराधियों को एनकाउंटर कर पकड़ा गया, अतुल कुमार - चकिया कोतवाल  हालांकि उसमें चार अपराधी गोलियों से जख्मी हुए बाकी को सुरक्षित पकड़ा गया,  वर्तमान में अतुल कुमार चकिया कोतवाली के कोतवाल है, जहां पर इन्होंने ने अपनी सक्रियता से क्षेत्र के बदमाशों पर नकेल कसने के साथ ही साथ आम जनमानस को उनकी सुरक्षा का एहसास भी दिलाया, उनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर कॉलेज के अध्यापक ने माला पहनाकर अतुल कुमार को सम्मानित किया।

सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिभागियों ने अपने जलवे बिखेरे

Image
 सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतिभागियों ने अपने जलवे बिखेरे विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया,चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 07/12/2023 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के अन्तर महाविद्यालयीय 10 किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री( पुरूष/ महिला) दौड़ प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ सरवन कुमार यादव के कुशल निर्देशन में आयोजन मुहम्मदाबाद - लतीफशाह मार्ग पर सुबह 7.00 बजे सम्पन्न किया गया। इस आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों के 45 छात्र एवं 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात विजेता एवम् प्रतिभागी छात्र - छात्राओं को महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो रमेश सिंह और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रो संगीता सिन्हा सहित अन्य लोग द्वारा माता सरस्वती की तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय, नौगढ़ के प्रो रमेश सिंह और चयनकर्ता के रूप में कन्हैयालाल वसंतलाल पीजी महाविद्यालय,  मिर्जा
Image
  विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी की गारंटी विष्णु देवा की रिपोर्ट चकिया, चन्दौली / तहसील चकिया के ग्राम पंचायत दाउदपुर में वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान अरुण यादव के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चकिया विकासखंड के लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव मौजूद रहे।  लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए काहे लगभग 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़कर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में दिया जा रहा है । 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज तीन साल से निःशुल्क दिया जा रहा है और अगले 5 साल और दिया जाएगा। इस प्रकार की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा काम शुरू हुआ जो यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है।  चकिया खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने सरकार की कल्य