कांग्रेस की 'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' बड़े बदलाव का बनेगी वाहक


                        'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' में बड़े पैमाने पर होगी छात्रों एवं युवाओं की भागीदारी - राघवेंद्र नारायण 
लखनऊ। कांग्रेस की 'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' बुधवार 20 जनवरी से सहारनपुर से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शुरू हो रही इस यात्रा को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी समेत कई वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा विभिन्न जनपदों से गुजरती हुई जनवरी के प्रथम सप्ताह में लखनऊ पहुंचेगी, जहां पर एक विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा।  
  'यू पी जोड़ो यात्रा' में शामिल होने सहारनपुर जा रहे यूपी एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है। छात्रों एवं नौजवानों का कोई पुरसाहाल नहीं है। कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में युवाओं ने निराशा व्याप्त है। राघवेंद्र नारायण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा व रोजगार की बात नहीं करती। राघवेंद्र नारायण ने कहा कि इसी तरह किसान एवं मजदुर भी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। 

राघवेंद्र नारायण ने कहा कि छल से चुनाव जीतना तो संभव है, लेकिन आम जनता को सहज सुविधाएं प्रदान करना इस सरकार की नियति में ही नहीं है। अब जनता सरकार की कथनी और करनी से वाकिफ हो चुकी है। राघवेंद्र नारायण ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने होते हैं वहाँ पर गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ में और बाकी राज्यों में साढ़े ग्यारह सौ। यह नहीं चलेगा। इन हालातों में शुरू हो रही कांग्रेस की 'उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा' को छात्रों, नौजवानों एवं आम जनता का भरपूर सहयोग मिलने जा रहा है। राघवेंद्र नारायण ने अपने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में बड़े बदलाव का वाहक बनेगी और आगामी लोकसभा चुनाओं में विजयव्यापक जन जागृति करने का काम करेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज