Posts

Showing posts from February, 2024

थाना चकिया पुलिस टीम को मूसाखाड बन्धी वहदग्राम मूसाखाड के पास से मिली सफलता

Image
चकिया।    पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण मे , थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मूसाखाड बंधी वहदग्राम मूसाखाड से 04 नफर अभियुक्तगण 1. पंकज कुमार पुत्र रामभजन निवासी ग्राम भलुईयादाई मूसाखाड थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. रिंकू कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी भलुईयादाई मूसाखाड थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. संदीप कुमार पुत्र मारकण्डे राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार 4.दशमी कुमार पुत्र मारकण्डे राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार को पैदल मारते पीटते व बेतहासा दौड़ाते हुए 16 राशि गोवंशीय पशु व दो अदद लोहे के चापड़ के साथ समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तारी/बरामदगी किया गया तथा मौके से दो अभियुक्त फरार हो गये । गिरफ

सुखराम सिंह शिक्षण संस्थान में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

Image
सुखराम सिंह शिक्षण संस्थान में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव विष्णु देवा की रिपोर्ट शिकारगंज ( जनतंत्र की आवाज़ ) शनिवार 3 जनवरी को वर्ष की भाती इस वर्ष भी सुखाराम सिंह शिक्षण संस्थान में बड़े ही धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया , आपको बताते चले की सुखाराम सिंह शिक्षण संस्थान में शिक्षा को लेकर वहां के प्रबंधक और अध्यापक हमेशा सजग रहते है और बच्चो को अच्छी से अच्छी तकनीकी से शिक्षा देने का काम करते है, वही बच्चो को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक कमलेश सिंह ने कहां की हम हर संभव कोशिश करते है । की हमारे संस्थान के बच्चे अच्छे से अच्छे पढ़े लिखे जिसमें हमारे अध्यपक गढ़ भी बखूबी साथ देते है,  वहीं इसमें उपस्थित मुख्य अतिथि चकिया के जानेमाने ब्लॉक प्रमुख शम्भु नाथ यादव भी उपस्थित रहें उन्होंने अपने संबोधन में कहा की बच्चे हमारे देश का आने वाले कल और भविष्य है, जिनको आगे बढ़ने में हम सभी को साथ देना चाहिए , शिक्षा सभी के लिए जरूरी है चाहे वो गरीब हो या अमीर सभी को शिक्षित होना अनिवार्य है,  इस प्रोग्राम में संस्थान के बच्चो द्वारा स

भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेकना हमारी पार्टी का लक्ष्य - महेंद्र राव

Image
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पीडीए जन चौपाल का हुआ आयोजन,    भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेकना हमारी पार्टी का लक्ष्य - महेंद्र राव नौगढ़ ( जनतंत्र की आवाज़ )   समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पीडीए जन चौपाल नौगढ़ में आयोजित कार्यक्रम नौगढ़ पोखरे पर किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के राबर्ट्सगंज लोक सभा के भावी सांसद प्रत्याशी महेन्द्र राव द्वारा दलित शोषित पिछड़े प्रताड़ित वंचित अल्पशंख्यक के हक अधिकार को भारतीय संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डॉ बि आर अम्बेडकर जी द्वारा दिए गए संविधान में मौलिक अधिकार को बचाने के लिए और भारतीय जनता पार्टी के देश व प्रदेश के सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों नौजवानों को नौकरी किसानों की आय दोगुनी करना शिक्षा , स्वस्थ, सस्ती करना, काले धन जैसे वापस लाना गरीबों के उत्थान के लिए काम करना भ्रष्टाचार खत्म करना भय मुक्त सरकार देना सभी वादों पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह विफल रही ।  बल्कि देश के उद्योग पतियों को लाभ देने के लिए भाजपा सरकार दस सालों से निरंतर काम करती चली आ रह