Posts

Showing posts from January, 2024

मां चंडिका धाम की महिमा फिल्म शूटिंग का हुआ शुभारम्भ

Image
मां चंडिका धाम की महिमा  फिल्म शूटिंग का हुआ शुभारम्भ   पड़री ( जनतंत्र मीडिया )    जनपद मीरजापुर के पड़री चंडिका धाम में एम एस फिल्म मेकर्स मां चंडिका धाम की महिमा ( भक्ति फिल्म) एवं लालची ससुराल ( भोजपुरी फिल्म) का शुभारंभ किया गया। निर्माता अमरनाथ वर्मा ने बताया की जो महिमा उन्होंने सुना उससे वे बहुत ही मां चंडिका धाम से प्रेरित हुऐ और वे मां चंडिका की महिमा फिल्म बनाने की ठान ली,साथ ही जो लालची ससुराल का जो भोजपुरी फिल्म है वो एक सच्ची घटना है और समाज में ये दहेज प्रथा को है अपना काला मुंह फैलाए रखा है।  इस फिल्म के बनाने का उद्देश्य यह है की समाज से इस दहेज़ नाम के बुराई मिटाने व एक बेटी के दर्द को दिखा कर समाज इस बुराई को मिटाने में कुछ सहयोग हो सके। इस फिल्म में जो अभिनेता और अभिनेत्री अथवा सभी कलाकार बहुत ही उत्साहित और प्रसन्न है।  उनका कहना है की यह फिल्म केवल फिल्म नही बल्कि एक धार्मिक और एक सामाजिक कार्य है। ऐसे ही समाज से के लिए हम फिल्म बनाते रहेंगे। जिसमें प्रोड्यूसर एम एस फिल्म मेकर्स सुधा वर्मा, अमरनाथ वर्मा, सागर सोनी, विनोद सिंह,

मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया इस्तीफा नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर लेंगे सफथ

Image
Bihar Nitish Kumar News :   नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि वह आज शाम साढ़े चार बजे बीजेपी के साथ मिलकर नई एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश के साथ बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे। बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें एक बार फिर सही साबित हुईं। नीतीश कुमार ने रविवार सुबह वही किया, जिसका पिछले दिनों से अंदाजा लगाया जा रहा था। रविवार सुबह उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वे महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर चुके हैं। और इसी के साथ राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिर गई है। नीतीश अब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। विधानसभा में भाजपा के 78, जदयू के 45 और हम के 4 विधायक हैं। 243 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों को मिलाकर यह आंकड़ा 127 होता है, जो बहुमत के 122 के आंकड़े से पांच ज्यादा है। नीतीश के राजनीतिक करियर में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहने तक से लेकर कई राजनीतिक

निर्माण श्रमिकों के जिला स्तरीय बैठक में कलेक्टिव गठन की आवश्यकता और जरूरतों पर हुई चर्चा

Image
निर्माण श्रमिकों के जिला स्तरीय बैठक में कलेक्टिव गठन की आवश्यकता और जरूरतों पर हुई चर्चा कुशीनगर 25 जनवरी 2024, पडरौना कुशीनगर निर्माण श्रमिक संघ कुशीनगर का हुआ गठन बिनोद प्रसाद अध्यक्ष, उपेंद्र उपाध्यक्ष, गायत्री देवी सचिव, सावित्री देवी कोषाध्यक्ष और हरदेव प्रजापति बने संगठन मंत्री। एक्शन एड एसोसिएशन के सौजन्य से श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर पर निर्माण श्रमिकों का बैठक आयोजित कर जिला सतरीय कलेक्टिव का गठन हुआ जिसमें बिनोद प्रसाद अध्यक्ष, उपेंद्र उपाध्यक्ष, गायत्री देवी सचिव, सावित्री देवी कोषाध्यक्ष और हरदेव प्रजापति संगठन मंत्री बनाए गए। बैठक में तीन ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायतों के 60 निर्माण श्रमिकों ने भागीदारी किया। बैठक में निर्माण श्रमिकों की वर्तमान स्थिति और समस्याओं पर चर्चा हुई।  श्रमिकों ने बैठक में रोजगार के संसाधन की कमी, उचित मजदूरी का भुगतान न होना, सामाजिक सुरक्षा की कमी, कार्यस्थल पर सुविधाओं और सुरक्षा यंत्र की कमी, रोजगार के टूल्स की कमी, BOCW में पंजीयन की कमी, कृषि आवासीय भूमि, भेदभाव, कानूनी जानकारी का अभाव, सरकारी सुविधाओं की कमी, स

मानव संसाधन एवम् महिला विकास संस्था द्वारा बाल सुरक्षा व विकास समुदाय के नेतृत्व में चौपाल आयोजन किया गया

Image
मानव संसाधन एवम् महिला विकास संस्था द्वारा बाल सुरक्षा व विकास समुदाय के नेतृत्व में चौपाल आयोजन किया गया   चकिया/चंदौली ( जनतंत्र मीडिया )   आज दिनांक 19 जनवरी 2024 को सारिंगपुर में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था द्वारा बाल सुरक्षा, बाल कल्याण व बाल विकास पर सामुदायिक नेतृत्व हेतु चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भरेहटा, खास, कौडिहार, धनीपुर, चुप्पेपुर, भीषमपुर, बड़गावा आदि गांव के स्वयं सहायता समूह से महिलाएं , सामुदायिक निगरानी समिति के सदस्य व दलित युवा प्रेरणा मंच के सदस्य भी प्रतिभाग किया।  जिसमें सर्वप्रथम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के शिक्षा से जुड़ने , स्वास्थ्य , रोज स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया गया। संस्था द्वारा चलाये जा रहे साक्षरता केंद्र से शिक्षा पूर्ण करने वाली समूह की महिलाओं को साक्षरता प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के हाथों वितरित किया गया। समूह की सदस्य प्रमाण पत्र पाकर खुश हुई। जिला समन्वयक गणेश विश्वकर्मा एवं संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री शहनाज़ बनो द्वारा सामुदायिक नेतृत्व विकास पर जोर दिय

श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में भूमि अधिकार अभियान का शुभारम्भ विकास खंड विशुनपुरा के बिंदवलिय किया गया

Image
श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में भूमि अधिकार अभियान का शुभारम्भ विकास खंड विशुनपुरा के बिंदवलिय किया गया   कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) आज एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में 13 दिवसीय भूमि अधिकार जन जागरूकता अभियान का शुरुआत विकास खण्ड विशुनपुर के बिंदवलिया से रामवृक्ष गिरि समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड कुशीनगर ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बीच में किया। अभियान 19 जनवरी से 30 जनवरी तक पडरौना, विशुनपुरा और दुदही के गांवों में श्रमिकों के भूमि संबंधित समस्या, कृषि आवासीय पट्टा वितरण की प्रक्रिया, भूमि प्रबंधन समिति के कार्य, खेतिहर मजदूर, भूमिहीन और छोटे जोत के किसानों की समस्याओं के समाधान की जानकारी कराएगा और समस्याओं के साथ उप जिलाधिकारीगण से मिलकर श्रमिकों का पक्ष रखेगा। अभियान शुभारंभ के दौरान दिनेश प्रसाद, रामबहल सिंह सामुदायिक कार्यकर्ता, राजू प्रसाद, सकीना खातून एचआरडी, मोहन, अमरावती, उर्मिला, बिंदु, गोविंद प्रसाद, सिंधु देवी, प्रतिमा देवी, विनोद प्रसाद, रमेश, गूंजा देवी, इंद्र आदि उपस्थि

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

Image
कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर  बनने पर बधाइयों का तांता शिवदयाल सिंह ( जूनियर इंजीनियर ) शिकारगंज ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले मुडहुआ गांव के निवासी शिवदयाल सिंह पुत्र  स्वामी प्रसाद सिंह एवम् माता सुमित्रा देवी ( गृहणी ) इनका प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई, इसके इन्होंने अपनी  पढ़ाई लिखाई, वाराणसी मेरठ एवम् दिल्ली से की इनका जीवन बचपन से ही संघर्ष पूर्ण रहा और यह मेघावी छात्र भी रहे, उन्होंने ऐसी कई परीक्षाएं दिए और सफल रहे लेकिन इन्होंने किसी भी विभाग में ज्वॉइन नही किए, उसके बाद शिवदयाल सिंह ने कर्मचारी चयन आयोग में फिर से परीक्षा दिया और उसमें इनको सफलता मिली, और 5 जनवरी 2024 को एसएससी कर्मचारी चयन आयोग में एसएससी जेई केंद्रीय जल आयोग सीडब्ल्यूसी में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन हुआ इसकी सूचना मिलते ही, परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा इसका पता चलते ही, इनके घर बधाइयों का तांता लग गया, इन्होंने ने अपने चयन का श्रेय अपने दादा जी स्वर्गीय रामसूरत, दादी, माता, पिता,चाचा चाची, भाई बहन, और रिश्तेदारों को दिए,  चयन

BPL मैच के उद्घाटन मैच में बोदलपुर की टीम ने अर्जी को 7 विकेट से हराया

Image
BPL मैच के उद्घाटन मैच में बोदलपुर की टीम ने अर्जी को 7 विकेट से हराया चकिया ( शिकारगंज ) आज दिनांक 5 जनवरी शुक्रवार को चकिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बोदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया, जो को लगातार एक महीने तक खेला जाएगा, जिसका उद्घाटन करने आए    मुख्य अतिथि गीता यादव भावी जिला पंचायत सदस्य ,सत्यम सोनकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रामलाल यादव ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष चकिया सत्यम सोनकर ने फीता काट कर मैच का शुभारम्भ कराया ,  अर्जी की टीम ने मैच को खेलते हुए 10 विकेट खोकर 10 ओवर में मात्र 53 रन ही बनाए , वही 53 रनों का पिक्षा करते हुए बोदलपुर की टीम ने महज 7 ओवर में 54 रन बनाकर अर्जी की टीम को हराकर अपने आप को टूर्नामेंट में बराकर रखा, इस दौरान BPL के अध्यक्ष श्लोक यादव ( धर्मपाल यादव ) भावी ग्राम प्रधान बोदलपुर कोषाध्यक्ष , राकेश यादव, उपाध्यक्ष, लालू यादव, महामंत्री , लवकुश यादव इत्यादि तमाम दर्शक मौजूद रहे।