BPL मैच के उद्घाटन मैच में बोदलपुर की टीम ने अर्जी को 7 विकेट से हराया
BPL मैच के उद्घाटन मैच में बोदलपुर की टीम ने अर्जी को 7 विकेट से हराया
चकिया ( शिकारगंज ) आज दिनांक 5 जनवरी शुक्रवार को चकिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बोदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया, जो को लगातार एक महीने तक खेला जाएगा, जिसका उद्घाटन करने आए मुख्य अतिथि गीता यादव भावी जिला पंचायत सदस्य ,सत्यम सोनकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रामलाल यादव ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष चकिया सत्यम सोनकर ने फीता काट कर मैच का शुभारम्भ कराया ,
अर्जी की टीम ने मैच को खेलते हुए 10 विकेट खोकर 10 ओवर में मात्र 53 रन ही बनाए , वही 53 रनों का पिक्षा करते हुए बोदलपुर की टीम ने महज 7 ओवर में 54 रन बनाकर अर्जी की टीम को हराकर अपने आप को टूर्नामेंट में बराकर रखा, इस दौरान BPL के अध्यक्ष श्लोक यादव ( धर्मपाल यादव ) भावी ग्राम प्रधान बोदलपुर कोषाध्यक्ष , राकेश यादव, उपाध्यक्ष, लालू यादव, महामंत्री , लवकुश यादव इत्यादि तमाम दर्शक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment