Posts

Showing posts from April, 2023

अतीक के हत्या के बाद सीएम योगी का निर्देश जारी

Image
यूपी ( उत्तर प्रदेश )   गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शनिवार की रात प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए पुलिस द्वारा ले जाने के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के रूप में प्रस्तुत करने वाले तीन लोगों ने करीब से गोली मार कर हत्या कर दी। अतीक अहमद की हत्या के बाद से उत्तरप्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है, और माहोल में गरमा गर्मी साफ देखी जा सकती है। हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने देर रात तक इस पर बैठक की, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने 10 बड़े निर्देश दिए है। 1. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों हमलावर, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया था, अतीक और अशरफ से टिप्पणी प्राप्त करने वाले पत्रकारों के समूह में शामिल हो गए थे। 2. शूटिंग को लाइव कैमरे में कैद किया गया था क्योंकि रात 10 बजे के आसपास पुलिस द्वारा मेडिकल चेक-अप के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था। फायरिंग में कोई और घायल नहीं हुआ है। 3. मौके की तस्वीरों और वीडियो में हथकड़ी से बंधे दोनो भाई ज़मीन पर पड़े हुए दिख रहे हैं और उनके चारों ओर खून जमा हुआ है। घटनास्

किसने की अतीक असरफ की हत्या , जाने कहां कैद हुई इनकी तस्वीर

Image
न ई दिल्ली।   Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तभी दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

धूम धाम से मनाई गई बाबा साहेब अम्बेडकर की 132 वीं जयंती

Image
कार्यक्रम को संबोधित करते चौकी इंचार्ज - जनक सिंह यूपी ( चकिया )  चंदौली जिले के शिकारगंज कस्बे में    बोधिसत्व भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान हजारों लोग डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वही शिकारगंज चौकी इंचार्ज जनक सिंह ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,   शाम को भीम राव अम्बेडकर युवा समिति द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों युवक नीला और पंचशील का झंडा लेकर शामिल हुए।  अंबेडकर जयंती का यह जुलूस जयंती कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर पुलिस चौकी से शिकारगंज चौराहा, चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण करते बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के मंदिर प्रांगड़ में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी,  नगर वासी युवा हाथों में झंडे लेकर जय भीम का उद्घघोष करते हुए चल रहे थे।  जुलूस में बाबा साहब अम्बेडकर  जी की बड़ी तस्वीर रखी गई थी। लोग ढोल नगाड़ों को बजाते हुए और जय भीम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। डॉ. भीम राव अम्बेडकर युवा समिति के तत्वावधान में आय

अतीक अहमद के बेटे का यूपी पुलिस ने झांसी में किया एनकाउंटर

Image
 उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार माफ़िया अतीक़ अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया.  दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनका एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया. एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. 

एनएसए के तहत मामला दर्ज करके मनीष को हिरासत में लिया गया मनीष कश्यप पर एनएसए लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पड़ी

Image
  तमिलाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिमांड पर लिया है. मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप को रिमांड पर भेज दिया है जहां अब तमिलनाडु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एनएसए के तहत मामला दर्ज करके मनीष को हिरासत में लिया गया है. वहीं अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज होने के बाद राहत की आस लिए मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन अगली सुनवाई की तारीख दे दी गयी. वहीं पीठ ने राहत देने वाली याचिका पर सख्त टिप्पणी भी की है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस के पास पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा गया है. मदुरै कोर्ट में मनीष कश्यप का रिमांड मांगा गया था. बता दें कि मनीष कश्यप पर नेशनल सेक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिससे मनीष की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बिहार में भी केस दर्ज होने का सिलसिला थमा नहीं है. हाल में ही ईओयू ने एक और मुकदमा दर्ज किया है. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में भी मामले दर्ज थे. जिसके बाद तमिलनाडु से पुलिस की टीम बिहार पहुंची और मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गयी थी. इधर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उसकी ओर से याचिका दायर की गयी

चोलापुर के दो युवकों का लोक सेवा आयोग में चयन, एक बना एसपी तो दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

Image
  वाराणसी -  चोलापुर के दो होनहार युवकों का लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। इनमें से एक एसपी तो दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बना है। इन दोनों युवओं के चयन से गांवों में खुशी की लहर है। चोलापुर ब्लाक के कटारी गांव के रहनेवाले भारत सेवक समाज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मायाशंकर यादव के भतीजे ऋषभ यादव का चयन लोक सेवा आयोग में डिप्टी एसपी पद पर हुआ है। ऋषभ यादव की प्राथमिक शिक्षा कटारी गांव स्थित दीपराज इंटर कालेज में हुई है। ऋषम के चयन पर दीपराज इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सत्यभामा यादव ने बधाई दी है।  इसके अलावा लश्करपुर गांव के मार्कण्डेय यादव के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव का चयन लोक सेवा आयोग में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर हुआ है। दोनों होनहार युवकों के चयन पर गांवों में खुशी का माहौल है। इन दोनों युवकों का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है।

रहाणे का दिखा रौद्र रूप, स्पिनर के आगे मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, चेन्नई के किंग्स का वानखेड़े में दिखा दम

Image
  चेन्नई के किंग्स ने मुम्बई को 7 विकेट से हराया,  चेन्नई की लगातार दूसरी जीत नई दिल्ली. ( आईपीएल )  लेफ्ट हैंड स्पिनरों के कमाल के बाद अजिंक्य रहाणे के धमाल के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में लगातार दूसरी हार झेलने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल के 12वें मैच में दोनों टीमें आमने सामने थीं. इस मुकाबले को फुटबॉल के ‘अल क्लासिको’ की तरह देखा जा रहा था. मुंबई ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की लेकिन बाद में उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. रहाणे ने आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. इसके बाद बाकी का काम ऋतुराज गायकवाड़ ने किया. सीएसके ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की वहीं मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है. चेन्नई को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लग चुका था. बेहरनडोर्फ ने ओपनर डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया. लेकिन इसका असर अजिंक्य रहाणे पर नहीं हुआ. रहाणे ने आते ही अरशद खान की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाना शुरू कर

गमछा से लटकर 18 वर्षीय युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

Image
  चकिया  ( शिकारगंज क्षेत्र. ) ग्रामसभा हिनौती दक्षिण में 18 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटकर दे दी जान पूरा मामला शिकारगंज चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा हिनौती दक्षिणी के सूत्रों के हवाले पता चला है कि युवक जय किशन उम्र 18 वर्ष पिता होरीलाल सोमवार को 9:00 बजे के लगभग मडई के लकड़ी के बरेड़ा ( लकड़ी के काठी,) पर गमछा से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया घरवालों ने जाकर देखा तो जय किशन फंदे पर लटका मिला इसी आनन-फानन में घर वालों ने जिला चिकित्सक चकिया ले जाया गया लेकिन मृत घोषित कर दिया गांव वालों से पता चला है कि जय किशन छ महीना पूर्व तमिलनाडु में मजदूरी का काम करता था मृतक जयकिशन ने अपनी जीवन लीला समाप्त क्यों कर पाए इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया होरी लाल राजभर के 2 पुत्र थे जिसमें जय किशन दूसरे नंबर पर थे माता शीला देवी का कोई रो रो कर बुरा हाल हुआ हैपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है मौके पर चौकी प्रभारी जनक सिंह व मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे रहे और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।