गमछा से लटकर 18 वर्षीय युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
चकिया ( शिकारगंज क्षेत्र. ) ग्रामसभा हिनौती दक्षिण में 18 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर लटकर दे दी जान पूरा मामला शिकारगंज चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा हिनौती दक्षिणी के सूत्रों के हवाले पता चला है कि युवक जय किशन उम्र 18 वर्ष पिता होरीलाल सोमवार को 9:00 बजे के लगभग मडई के लकड़ी के बरेड़ा ( लकड़ी के काठी,) पर गमछा से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया
घरवालों ने जाकर देखा तो जय किशन फंदे पर लटका मिला इसी आनन-फानन में घर वालों ने जिला चिकित्सक चकिया ले जाया गया लेकिन मृत घोषित कर दिया
गांव वालों से पता चला है कि जय किशन छ महीना पूर्व तमिलनाडु में मजदूरी का काम करता था
मृतक जयकिशन ने अपनी जीवन लीला समाप्त क्यों कर पाए इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया
होरी लाल राजभर के 2 पुत्र थे जिसमें जय किशन दूसरे नंबर पर थे
माता शीला देवी का कोई रो रो कर बुरा हाल हुआ हैपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है
मौके पर चौकी प्रभारी जनक सिंह व मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे रहे और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
Comments
Post a Comment