सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार
सम्पादकीय - विवेक कुमार भारती
चंदौली ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया पुलिस टीम को 48 घंटे के भीतर ही मिली बड़ी सफलता, ...... सूचना देने वाला ही निकला शातिर ……. जंगल में राजेश का सिर काटकर हुआ था हत्या, पैसा न देने व बदनामी का लिया बदला….
चंदौली 30 दिसंबर सोमवार को दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में 36 घंटे में ही चकिया कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में 2 को मोड़वा पहाड़ी से धर-दबोचा। इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया। हत्या की सूचना देने वाला ही निकला शातिर। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के मौजूदगी में हुआ मामले का खुलासा किया गया।
बता दें कि 28 दिसम्बर को वादी गुड्डु खरवार पुत्र चुल्हई खरवार निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली के द्वारा बताया गया कि उनके भाई राजेश खरवार रोज की भांति आज सुबह 10.00 बजे अपनी बकरी लेकर गुलाल बांध लम्ठा घाट के ऊपर जंगल मे चराने गए थे, कि दोपहर करीब 02.00 बजे कपिल पुत्र साधो ने अपनी मोबाइल से ग्राम प्रधान जी को सूचना दिया कि वादी के भाई राजेश को सूर्ती मांगने के बहाने कुछ अज्ञात लोग आये और राजेश खरवार को किसी धारदार हथियार से गर्दन पर मारकर हत्या कर दिये । वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 103 बी एन एस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति थाना चकिया के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29.12.2024 को मु0अ0स0 239/24 धारा 103(1) बी.एन.एस थाना चकिया जनपद चन्दौली में प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. बोधन राम पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी ग्राम मुडहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष 2. कपिल बहेलिया पुत्र साधु बहेलिया निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 29.12.2024 को समय करीब 17.30 बजे मोड़वा पहाड़ी वहद ग्राम बोदलपुर चकिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
4.उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
5.हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
6.का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
Comments
Post a Comment