जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

 जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल


शिकारियों ने दो जंगली सुअरों का किया था शिकार, 12 किलो ताजा मांस बरामद 


 चंदौली /  नौगढ़ काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जैमोहनी रेंज के वन कर्मियों ने बोलेरो पर लादकर बेचने ले जा रहे जंगली सूअरा का मांस समेत दो शिकारियों को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी को किसी ने रात में सूचना दी की शिकारियों ने कंपार्टमेंट नंबर 13 के अमदहां वीट से दो जंगली सूअरों का शिकार किया है।‌ 


मांस को बाहर बेचने हेतु शिकारी बोलेरो गाड़ी से ले जाने वाले हैं।‌ इसके बाद रात में ही टीम बनाकर शिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।‌ टीम का नेतृत्व कर रहे वन दरोगा ओंकारनाथ शुक्ला ने भोर में जंगल से आ रही गाड़ी को देख रोकने का प्रयास किया। गाड़ी में बैठे शिकारी पकड़े जाने के डर से गाड़ी का फाटक खोलकर भागने लगे।‌ वन विभाग की टीम ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद गाड़ी के डिग्गी में रखा दो जंगली सूअरा का कटा हुआ सिर, 

पांच पैर समेत 12 किलो ताजा मांस बरामद किया गया। सीट के अंदर 12 बोर की अवैध एक नाली बंदूक, पांच जिंदा कारतूस और तीन खोखे भी मिले। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया वो जंगली सुअर का अवैध शिकार और उसका व्यापार करते थे। इसके बाद अपराध में पूर्णतः संलिप्तता की पुष्टि होने पर आरोपी अशोक कुमार स्व.राम प्रवेश, निवासी बहेरी, थाना करमा, जिला सोनभद्र एवं गुरु प्रसाद खरवार पुत्र स्व. खिचडु़ निवासी बाघी थाना नौगढ़ जनपद चंदौली पर वन अपराध का मामला दर्ज कर वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 50, 51, 52 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


 जंगली सूअरा के मांस को शिकारी गाड़ी से बेचने ले जा रहे थे। वाइल्ड लाइफ एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। शिकार में प्रयुक्त अवैध पिस्टल तथा गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज