एस.आर.वी.एस विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (वंदन-3) का हुआ आयोजन।
एस.आर.वी.एस विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (वंदन-3) का हुआ आयोजन।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया ) मिर्जापुर आज दिनाक 15-11-2025 शनिवार को कन्हईपुर अहरौरा मिर्जापुर स्थित विद्यालय स्वर्गीय राम विलास सिंह शिक्षण संस्था के तीसरे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ( वंदन-3) का आयोजन किया गया, इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं इस विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती मालती सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती
रीता सिंह जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत कर दर्शको का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यक्रम गणेश वन्दना, कृष्णा (कहानी कान्हा की) शारफरोश (भगत सिंह) संस्कारशाला, वैष्णवी और अजेय (बाधाओ के पार) प्रस्तुत किया गया । जिसमे छात्र -छात्राओं ने अपने अभिनय, नृत्य एवं गायन कला की प्रतिभा को दिखाया। साथ ही संस्था द्वारा सत्र 2024-25 के लिए कक्षावार उत्कृष्ट छात्र छात्राओ को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सर्वागीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों के द्वारा किए गये प्रस्तुतीकरण को भी खूब सराहा।
संस्था के प्रवन्धक श्री छत्रबली सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा एस. आर. वी एस. अपनी उद्देश्य की पूर्ति की ओर अग्रसर है, और भविष्य में भी यह संस्था लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। तो वहीं संस्था के विद्यालय प्रशासक श्री श्याम जी सिंह ने अभिभावको को अश्वस्त किया कि यह विद्यालय उनके बच्चों के प्रति अपनी शैक्षणिक और नैतिक जिम्मेदारी को पूरी तरह निभा रहा है। उन्होनें बच्चों के प्रतिभा और प्रदर्शन को भी खूब सराहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए अभिभावक अपने बच्चों को समय दे और उनके अन्दर आत्मविश्वास की भावना को जागृत करे। प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों को बताया और अभिभावकों को आश्वस्त किया
कि विद्यालय अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाता रहेगा।
सहायक प्रबन्ध निदेशक श्री श्यामजी सिंह जी, श्रीमति अनामिका सिंह श्रीमति रीता सिंह जी (ट्रस्टी), श्री प्रभात कुमार (शैक्षणिक सलाहकार) प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति सिंह (महिला महाविद्यालय), सचिव श्री अरविंद कुमार (10+2 विद्यालय), सचिव श्री विकास सिंह (महिला महाविद्यालय) एवं समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment