धूम धाम से मनाई गई बाबा साहेब अम्बेडकर की 132 वीं जयंती
![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते चौकी इंचार्ज - जनक सिंह |
यूपी ( चकिया ) चंदौली जिले के शिकारगंज कस्बे में बोधिसत्व भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान हजारों लोग डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वही शिकारगंज चौकी इंचार्ज जनक सिंह ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, शाम को भीम राव अम्बेडकर युवा समिति द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों युवक नीला और पंचशील का झंडा लेकर शामिल हुए।
अंबेडकर जयंती का यह जुलूस जयंती कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर पुलिस चौकी से शिकारगंज चौराहा, चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण करते बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के मंदिर प्रांगड़ में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी, नगर वासी युवा हाथों में झंडे लेकर जय भीम का उद्घघोष करते हुए चल रहे थे।
जुलूस में बाबा साहब अम्बेडकर जी की बड़ी तस्वीर रखी गई थी। लोग ढोल नगाड़ों को बजाते हुए और जय भीम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। डॉ. भीम राव अम्बेडकर युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित, चौकी इंचार्ज जनक सिंह ग्राम प्रधान महेश यादव, सिपाही अनुज यादव, अक्षय, वीर बहादुर, कृष्ण मुरारी, राजेश शर्मा ( पूर्व ग्राम प्रधान शिकारगंज, बबलू सोनकर ( बीडीसी ) संदीप कुमार, विवेक भारती, परदेशी राव, रामेश्वर, अंगनु, सोनू जाटव, मंजीत, दूधनाथ, इंद्रजीत, चंदन, जय श्री, महेंद्र ( बाबा ) इत्यादि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment