चोलापुर के दो युवकों का लोक सेवा आयोग में चयन, एक बना एसपी तो दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी
वाराणसी - चोलापुर के दो होनहार युवकों का लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। इनमें से एक एसपी तो दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बना है। इन दोनों युवओं के चयन से गांवों में खुशी की लहर है।
चोलापुर ब्लाक के कटारी गांव के रहनेवाले भारत सेवक समाज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मायाशंकर यादव के भतीजे ऋषभ यादव का चयन लोक सेवा आयोग में डिप्टी एसपी पद पर हुआ है। ऋषभ यादव की प्राथमिक शिक्षा कटारी गांव स्थित दीपराज इंटर कालेज में हुई है। ऋषम के चयन पर दीपराज इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सत्यभामा यादव ने बधाई दी है।
इसके अलावा लश्करपुर गांव के मार्कण्डेय यादव के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव का चयन लोक सेवा आयोग में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर हुआ है। दोनों होनहार युवकों के चयन पर गांवों में खुशी का माहौल है। इन दोनों युवकों का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है।
Comments
Post a Comment