श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में भूमि अधिकार अभियान का शुभारम्भ विकास खंड विशुनपुरा के बिंदवलिय किया गया
श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में भूमि अधिकार अभियान का शुभारम्भ विकास खंड विशुनपुरा के बिंदवलिय किया गया
कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) आज एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में 13 दिवसीय भूमि अधिकार जन जागरूकता अभियान का शुरुआत विकास खण्ड विशुनपुर के बिंदवलिया से रामवृक्ष गिरि समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड कुशीनगर ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बीच में किया। अभियान 19 जनवरी से 30 जनवरी तक पडरौना, विशुनपुरा और दुदही के गांवों में श्रमिकों के भूमि संबंधित समस्या, कृषि आवासीय पट्टा वितरण की प्रक्रिया, भूमि प्रबंधन समिति के कार्य, खेतिहर मजदूर, भूमिहीन और छोटे जोत के किसानों की समस्याओं के समाधान की जानकारी कराएगा और समस्याओं के साथ उप जिलाधिकारीगण से मिलकर श्रमिकों का पक्ष रखेगा।
अभियान शुभारंभ के दौरान दिनेश प्रसाद, रामबहल सिंह सामुदायिक कार्यकर्ता, राजू प्रसाद, सकीना खातून एचआरडी, मोहन, अमरावती, उर्मिला, बिंदु, गोविंद प्रसाद, सिंधु देवी, प्रतिमा देवी, विनोद प्रसाद, रमेश, गूंजा देवी, इंद्र आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment