थाना चकिया पुलिस टीम को मूसाखाड बन्धी वहदग्राम मूसाखाड के पास से मिली सफलता

चकिया।   पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण मे , थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मूसाखाड बंधी वहदग्राम मूसाखाड से 04 नफर अभियुक्तगण 1. पंकज कुमार पुत्र रामभजन निवासी ग्राम भलुईयादाई मूसाखाड थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. रिंकू कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी भलुईयादाई मूसाखाड थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. संदीप कुमार पुत्र मारकण्डे राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार 4.दशमी कुमार पुत्र मारकण्डे राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार को पैदल मारते पीटते व बेतहासा दौड़ाते हुए 16 राशि गोवंशीय पशु व दो अदद लोहे के चापड़ के साथ समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तारी/बरामदगी किया गया तथा मौके से दो अभियुक्त फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना चकिया पर मु0अ0सं0 25/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।  

प्रेस रिपोर्टर सुरेंद्र सिंह नागवंशी वरिष्ठ पत्रकार परफेक्ट मिशन न्यूज पेपर चकिया।

घटना करने का तरीका / पूछताछ विवरणः- 
अभियुक्तगण से पूछने पर बता रहे है कि गोवध हेतु गोतस्करी करने का हम लोगो का एक गिरोह है हम लोग सोनभ्रद व मिर्जापुर के जंगलो व गांवो से एक एक करके गोवंशो को इकट्ठा करते है जब पर्याप्त गोवंश हो जाते है तो उन्हे जंगलो से हाकते हुए पैदल मुसाखाड़ के रास्ते बिहार ले जाते है बिहार मे जानवरो का मेला लगता है जहा से गोवंश को बड़ी गाड़ियो मे लादकर पश्चिम बंगाल पण्डुआ भेजा जाता है हम लोग गोवंशो को बेचकर व गोवध हेतु गोतस्करी कराकर अच्छा पैसा कमाते है इस काम मे जो पैसा मिलता है आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है। 
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण*
 1. पंकज कुमार पुत्र रामभजन निवासी ग्राम भलुईयादाई मूसाखाड थाना चकिया जनपद चन्दौली
 2. रिंकू कुमार पुत्र रामदुलारे निवासी भलुईयादाई मूसाखाड थाना चकिया जनपद चन्दौली 
3. संदीप कुमार पुत्र मारकण्डे राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार 
4.दशमी कुमार पुत्र मारकण्डे राम निवासी ग्राम रमौली थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार

*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-*
1. मु.अ.सं. 25/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली 
*गिरफ्तारी /बरामदगी का दिनाँक ,समय व स्थान*
दिनाँक-13.02.2024 
समय – 04.50 बजे 
स्थान- मूसाखाड बन्धी वहदग्राम मूसाखाड 
*बरामदगी का विवरण*
1- 16 राशि गोवंश  
2- 02 अदद लोहे का चापड
*गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का विवरण*
1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया जनपद चन्दौली ।                                                                         
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
3. उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
4. उ0नि0 दुर्गादत्त यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
5. हे.का. अनिल सरोज थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
6. हे.का. दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
7. हे.का. जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
8. हे.का. अरूण गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
9. का. रवीन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली । 
10. का. राहुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज