विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने का हमारा संकल्प
विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित बनाने का हमारा संकल्प
देवा की रिपोर्ट
चकिया,चन्दौली। विकासखंड चकिया के ग्राम पंचायत अमरा उत्तरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम प्रधान राजेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सम्मानित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह बोलें कि विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हित में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संदीप सोनकर,स्वास्थ्य विभाग उषा देवी, रिंकी, प्रीति कुशवाहा, पूनम, पंचायती राज विभाग अवधेश कुमार, संध्या, अंजु, रिता,पशुपालन विभाग आशीष, जल जीवन विभाग राजेंद्र सिंह, कृषि विभाग सारिका मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुनते हुए तुरंत निदान किया गया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश जायसवाल,अंजली मौर्या, साधना यादव, राधा जायसवाल, काजल बिन्द, राजन प्रसाद, प्रिंस सिंह, रामदरस,वीरेंद्र पाल, पिंटू जायसवाल व सैकड़ो की संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment