जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया, और अपराधियों को उनके सही ठिकाने पहुंचाने और अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हुए अतुल कुमार
विवेक भारती क्राइम रिपोर्टर
चकिया ( चन्दौली ) कहते है ना की जहां का राजा ईमानदार और संस्कारी हो वहां की प्रजा हकेशा खुशहाल रहती है, ठीक वैसे ही चकिया के नए कोतवाल कहां भी रहते है, वहां पर अपराधियों पर अंकुश लगाते रहते है, आपको बताते चले के बीते पिछले दिनों में अतुल कुमार के नेतृत्व में एक मुढ़भेड में कई संगीन मामलों में संलिप्त अपराधियों को एनकाउंटर कर पकड़ा गया,
![]() |
| अतुल कुमार - चकिया कोतवाल |
हालांकि उसमें चार अपराधी गोलियों से जख्मी हुए बाकी को सुरक्षित पकड़ा गया, वर्तमान में अतुल कुमार चकिया कोतवाली के कोतवाल है, जहां पर इन्होंने ने अपनी सक्रियता से क्षेत्र के बदमाशों पर नकेल कसने के साथ ही साथ आम जनमानस को उनकी सुरक्षा का एहसास भी दिलाया, उनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर कॉलेज के अध्यापक ने माला पहनाकर अतुल कुमार को सम्मानित किया।


Comments
Post a Comment