मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा रघुनाथपुर में हुआ कार्यक्रम
मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा रघुनाथपुर में हुआ कार्यक्रम
विष्णु देवा की रिपोर्ट
चकिया, चन्दौली / तहसील चकिया के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर हनुमान मंदिर परिषर में वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि लालबिहारी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह मौजूद रहे।
लोकप्रिय जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहे लगभग 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़कर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में दिया जा रहा है । 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज तीन साल से निःशुल्क दिया जा रहा है और अगले 5 साल और दिया जाएगा। इस प्रकार की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा काम शुरू हुआ जो यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि,पशु विभाग, जल जीवन मिशन विभाग ने मौके पर आए हुए लोगों की समस्याओं के अनुसार त्वरित निस्तारण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रभा देवी, संजीव सिंह, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह,बेबी सिंह, सियाराम सिंह, समाजसेवी विजय कुमार, पन्नू राम, अमन सिंह, गोपाल पांडे, महावल सिंह, कृष्णा पांडे, सारदा व भारी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment