Lok Sabha elections 2024: 44% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 5% हैं अरबपति

 Lok Sabha elections 2024: 44% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, 5% हैं अरबपति


नई दिल्ली।  लोकसभा के वर्तमान 514 सांसदों में से 225 (44%) ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। ADR (Association of Democratic Reforms) ने सांसदों द्वारा दिए गए हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है।


देश के पांच फीसदी सांसद अरबपति हैं। इनकी घोषित संपत्ति 100 करोड़ रुपए से अधिक है।


ADR की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा सांसदों के हलफनामों की जांच से पता चला है कि 29 प्रतिशत सांसद गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोप शामिल हैं।


भाजपा के पांच सांसदों के खिलाफ दर्ज है हत्या का मामला


जिन वर्तमान सांसदों के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं उनमें से 9 हत्या के मामले में आरोपी हैं। इनमें से पांच सांसद भाजपा के हैं। 28 सासंदों ने बताया है कि उनके खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले में केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 21 भाजपा के हैं। इसी तरह 16 वर्तमान सांसदों को महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें रेप का मामला भी शामिल है।


किस राज्य में आपराधिक मामलों वाले सांसदों की संख्या है इसकी बात करें तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश का नाम आता है। इन राज्यों के 50 फीसदी से अधिक सांसदों को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

15 प्रतिशत हैं महिला सांसद 

ADR की रिपोर्ट में सांसदों की संपत्ति के बारे में भी बात की गई है। सबसे अधिक अरबपति सांसद भाजपा और कांग्रेस के हैं। इनके बाद दूसरी पार्टियों का स्थान है। सबसे अधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष तीन सांसद नकुल नाथ (कांग्रेस), डीके सुरेश (कांग्रेस), और कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू (निर्दलीय) हैं। इनकी संपत्ति सैकड़ों करोड़ रुपए है। देश के 73 प्रतिशत सांसदों में से अधिकांश के पास स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता है। मौजूदा सांसदों में से केवल 15 प्रतिशत महिलाएं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज