पीएम मोदी काशी को देंगे 1780 करोड़ के उपहार, रोपवे समेत कई कार्यों की रखेंगे आधारशिला
नरेन्द मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। इसके पहले वह गत वर्ष नवंबर में 'काशी-तमिल संगमम्' में आए थे। उनके आगमन के मद्देनजर काशी सजधज कर तैयार हो चुकी है।हरे-भरे पेड़ों, फूलों से सजाया गया है। पहली बार वासंतिक नवरात्र में आ रहे पीएम काशी को 1779.66 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उनमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ में तीन दिवसीय ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री दिल्ली से सुबह करीब 10 बजे वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पूर्वोत्तर के राज्यों में भाजपा व गठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। पांच घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में अरबों रुपये की परियोजाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसके बाद करीब 20 हजार लोगों की सभा को संबोधित करेंगे।
नमामि गंगे योजना के तहत पीएम भगवानपुर में 300 करोड़ रुपये से 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य (स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स) के दूसरे व तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, सेवापुरी ब्लॉक के इसरवार गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, भरथरा गांव में पीएचसी, चेंजिंग रूम से लैस फ्लोटिंग जेट्टी आदि की भी आधारशिला रखेंगे। जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन योजनाओं से 63 ग्राम पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
काशी से ‘टीबी मुक्त पंचायत’ अभियान की शुरुआत
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ के उद्घाटन के साथ देश में ‘टीबी मुक्त पंचायत’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की ओर से आयोजित हो रहा है। समिट में टीबी मरीजों के लिए परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी की जाएगी।पीएम टीबी उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक समेत 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Comments
Post a Comment