चोलापुर बीआरसी पर संपन्न हुई प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक।
वाराणसी। खंड शिक्षा अधिकारी चोलापुर वाराणसी के आदेशानुसार चोलापुर बीआरसी पर प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई संपन्न। इस बैठक के मुख्य अतिथि गोविंद कुमार पांडे डायट प्रवक्ता वाराणसी एवं विशिष्ट रूप से अतिथि बीआरसी चोलापुर बृजेश कुमार राय के निगरानी में यह बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में उपस्थित संकुल प्रभारी एवं प्रधानाचार्य सभी लोगों को चाइल्ड डेटा जल्द से जल्द फिडिंग करने की निर्देश दिए गए वहीं पर जो जो समस्याएं चिल्ड्रन डाटा फिटिंग में हो रही है सारी समस्याओं का हल बताया गया। साथ ही साथ 31 मार्च तक लगभग 90 % विद्यालयों को निपुण होना अनिवार्य है इस पर जोर दिया गया डाटा फिडिंग के साथ-साथ विद्यालय विकास स्तर पर भी चर्चा की गई। सभी संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि 31 मार्च के पहले चिल्ड्रेन डाटा की फिडिंग सभी प्राथमिक विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालयों को करना अनिवार्य है। वहीं पर इस बैठक से पूर्व उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों एवं प्रबंधकों को संचारी रोग नियंत्रण के बारे में भी बताया गया सारी बातें डिटेल से बताई गई और बच्चों पर विशेष रूप से टीकाकरण पूर्ण करने का निर्णय लिया गया । जैसा कि एक से डेढ़ माह पर प्रथम टीका का डोज लगाया जाता है। वहीं पर बताया गया कि बच्चों के टीकाकरण का जो समय निर्धारित किया गया है प्रत्येक समय से बारी-बारी से सभी टीकाकरण अवश्य करवाएं जिससे बच्चे 12 बीमारियों से दूर रहेंगे ।
इस मासिक बैठक को समाप्त होने के बाद अमित कुमार चक्रवर्ती प्रबंधक तुलसी पब्लिक स्कूल चौबेपुर वाराणसी एवं रोहित संवाद दैनिक समाचार पत्र व के एन आई न्यूज़ के मंडल प्रमुख पेपर देकर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय शिष्टाचार मुलाकात करते हुए स्वागत वंदन अभिनंदन किए।
Comments
Post a Comment