थाना ओबरा पुलिस द्वारा दिनांक-13.07.2023 को एक युवक को सरेराह दौड़ाकर चाकू मारने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त सहित कुल 15 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर 03 अदद चाकू को किया गया बरामद-


 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अभियान, अपराधी हो सलाखो के पीछे तथा क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा की टीम के द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-155/2023 धारा 34,147,148,307,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट* थाना ओबरा जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1-विनय कुमार सिहं पुत्र विनोद कुमार सिहं, निवासी सिनेमा रोड चूडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 2-तनवर कुरैशी पुत्र राजू कुरैशी, निवासी मलिन बस्ती चूडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 3-सुशील डोम पुत्र सुनील निवासी मलिन बस्ती चूडी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 4-अभी उर्फ राजीव राव पुत्र स्व0 रविशंकर, निवासी गजराज नगर, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 5-अर्जुन राव पुत्र रामलाल, निवासी वार्ड नं0-03 आत्माराम आईटीआई कालेज के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 6-रोशन हरिजन पुत्र स्व0 नर सिहं, निवासी बिल्ली लकी स्टूडियो के सामने, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 7-अरमान अहमद पुत्र कलीमुद्दीन, निवासी गैस गोदाम रोड बद्री स्वीट के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 8-राहुल यादव पुत्र संजय सिहं यादव, निवासी गजराज नगर, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 9-दीपक हरिजन पुत्र कैलाश प्रसाद, निवासी मोतीचन्द्र चौराहा बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 10-साहिल उर्फ रोहित पुत्र लक्ष्मीकान्त, निवासी मोतीचन्द चौराहा के पास बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 11-आकाश भारती पुत्र विजय प्रकाश, निवासी मोतीचन्द्र चौराहा बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 12-सुजीत उर्फ राहुल पुत्र इन्द्रजीत, निवासी बिल्ली वार्ड नं0 01 संकट मोचन मंदिर के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 13-धीरज गुप्ता पुत्र स्व0 लालचन्द्र गुप्ता, निवासी मोतीचन्द्र चौराहा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 14-रोशन पुत्र अशोक कुमार, निवासी मोतीचन्द्र चौराहा के पास बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र 15-रितिक अग्रवाल पुत्र बृजमोहन अग्रवाल, निवासी चोपन रोड हनुमान मंदिर सुभाष तिराहा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी की गयी । 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
 दिनाकं-13.07.2023 को समय लगभग 20.00 बजे थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले सनी कोल को सरेराह भीड़-भाड़ वाले इलाके मे उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा चाकू मार दिया गया था । जिसके सम्बन्ध मे थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-155/2023 धारा 324 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । कि दौराने विवेचना मजरुब की चोटो के अवलोकन तथा मौके पर प्रत्यक्षदर्शियो के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 34, 147, 148, 307, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट की बढोत्तरी की गयी । तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपीगण की पहचान की गयी । पहचान के आधार पर आज दिनाकं-15.07.2023 को कुल 15 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अदद घटना मे प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुए । 

*पूछताछ का विवरण-*
            अभियुक्तगण के द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए घटना कारित किये है । कुछ दिन पूर्व सनी भी मेरे गैगं का सदस्य था जो कुछ समय से अपना अलग गैगं बनाना चाहता था । उसी रंजिश के कारण हम लोगो के द्वारा सनी चौहान को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनायी गयी थी । हम लोग समाज मे भय का वातावरण बना कर दहशत पैदा करना चाहते है । 

*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-* 
*अभियुक्त तनवर कुरैशी का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-107/2017 धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट ।
2-मु0अ0सं0 15/2023 धारा 307, 504, 506 भादवि ।

*अभियुक्त अभि राव उर्फ राजीव का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-135/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि ।
 
*अभियुक्त रोशन का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-157/2023 धारा 323,504,506 भादवि ।

*अभियुक्त अरमान का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-162/2021 धारा 153बी, 505 भादवि ।

*अभियुक्त आकाश उर्फ पोपो का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-226/2022 दारा 324, 504 भादवि ।
2-मु0अ0सं0-157/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि ।

*अभियुक्त सुजीत का आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0-135/23 धारा 323, 504, 506 भादवि ।

*अभियुक्त धीरज गुप्ता का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-135/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि ।
2-मु0अ0सं0-157/2023 धारा 323, 504, 506 भादवि ।

 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2. अपराध निरीक्षक राजेश प्रसाद, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 इमरान खाँ, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 हेमन्त बारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 बृजेश यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 अमित यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
8. हे0का0 लल्लन यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
9. हे0का0 रवीन्द्र यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
10. हे0का0 लखन्दर प्रसाद, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
11. का0 राम सिंह यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
12. का0 प्रीतम कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज