बन्दूक लेकर स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक , ABSA ने किया निलंबित

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में लोधा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हयातपुर विझेरा में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र शर्मा बंदूक लेकर पहुंच गए। इसे लेकर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी आना पड़ा।

जांच में सहयोग न करने पर सहायक अध्यापिका पर गिरी गाज
देरशाम बीएसए डा. राकेश कुमार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जांच में सहयोग न करने पर सहायक अध्यापिका राजन भी नप गईं, बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर दिया। वहीं, विवाद बढ़ाने में एक शिक्षामित्र की भूमिका सामने पर दूसरे विद्यालय से संबद्ध करते हुए सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया।

बंदूक लाने की सूचना पर पहुंचे महिला और पुरुष
प्रभारी प्रधानाध्यापक के विद्यालय में बंदूक लेकर आने की सूचना पर सुबह प्रधान मुनेंद्र कुमार व काफी संख्या में महिला और पुरुष विद्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना मिली तोे खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील भी विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने सवाल किया कि विद्यालय में बंदूक क्यों लाए हैं। बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। प्रधानाध्यापक की सूचना पर लोधा थानाध्याक्ष विपिन यादव मय फोर्स आए और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास करने लगे। बीएसए डा. राकेश कुमार को भी आना पड़ा। अधिकारी के सामने प्रधानाध्यापक ने कमीशन के लिए हंगामा कराए जाने का आरोप लगाया। शिक्षामित्र कुलदीप को इसमें संलिप्त बताया। कहा, शनिवार को प्रधान व अन्य लोग स्कूल में जबरन घुस आए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने निष्पक्ष जांच की मांग की। बीएसए ने उचित कार्रवाई का आश्वासन का भरोसा दिया तो ग्रामीण लौटे।

खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर निलंबन
बीएसए ने देरशाम खंड शिक्षा अधिकारी की 18 अक्टूबर 2023, 28 अक्टूबर 2023 व छह नवंबर 2023 की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका के निलंबन व शिक्षामित्र को बीआरसी बिजौली से संबद्ध कि जाने के निर्देश जारी कर दिए।  

निलंबित प्रधानाध्यापक को अतरौली के प्राथमिक विद्यालय नगला पौपी व सहायक अध्यापिका को गौंडा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तालनगर से संबद्ध किया गया है। आरोपित शिक्षामित्र ने एक सप्ताह में नोटिस का संतोषजनक जवाब न दिया तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

स्कूल से लौटने पर बिगड़ी तबीयत
प्रधानाध्यापक की बहन अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने बताया कि उन्हें साजिशन फंसाया है, जिसमें शिक्षामित्र शामिल है। चार नवंबर को बाउंड्रीवाल का काम रुकवा दिया। बीएसए से लिखित शिकायत की गई। सोमवार को पुन: इसकी शिकायत लेकर विद्यालय से सीधे अधिकारियों के पास शिकायत करने जाना था, इसलिए बंदूक ले आए थे।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज