भ्रष्टाचार में लिप्त जेई का साहब किसान से रिश्वतखोरी का पैंतालीस हजार रुपए डकारे- काल रिकार्डिंग वायरल।

विवेक भारती ( क्राइम रिपोर्टर ) की खास रिपोर्ट

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के सब स्टेशन घरवाह जमालपुर 33/11 का है। जहां नियुक्त एक जेई साहब की महिमा अपार है इनका एक ऐसा कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है, जिससे यह पता चलता है की रिश्वतखोरी का गंदा खेल किस तरह से किया जा रहा है। हालांकि इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि हमारा चैनल तो नहीं करता लेकिन आप खुद सुन ले बिजली विभाग मिर्जापुर का मायाजाल। बिजली विभाग में कार्यरत अधिशासी अभियंता व बड़े बाबू के नाम पर कैसे चलता है हजारों लाखों रुपए की अवैध वसूली। बिना रिश्वत के नहीं भरता है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कार्यरत विजली विभाग के जेई दयाशंकर प्रजापति का पेट जिसे वे खुद ही अपने मुंह से बयां कर रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जमालपुर पसही का है जहां के निवासी शिव गोपाल मौर्य ने बिजली विभाग के जेई पर लगाया रिश्वत लेने का गंभीर आरोप। वहीं इनका एक काल रिकार्डिंग भी तेजी से वायरल हो रहा है। 
हजार पांच सौ नहीं बल्कि बिजली विभाग के जेई दयाशंकर प्रजापति ने एक ही किसान से लिया 45000 रिश्वत। वायरल काल रिकार्डिंग में साफ प्रतीत हो रहा है कि किस प्रकार पैसे की मांग कर रहे हैं दयाशंकर प्रजापति। ऑफिस में से कागज निकलवाना है, बिना लिए दिए कैसे निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि 5000 में कहां काम हो पाएगा। विभाग की स्थिति जान ही रहे हैं व बड़े बाबू को भी देना होगा कैसे देंगे और अपने क्या लेंगे ज्यादा देना पड़ता है। काल रिकार्डिंग के मुताबिक जेई दयाशंकर प्रजापति ने यह साफ बोल दिया कि इनसे हमारी 50 में बातचीत हुई थी 30 पर ला दिया हूं 30000 दे दीजिए कनेक्शन का अलग से। 
         अब सोचिए जरा कि इतनी बड़ी बात एक जेई के द्वारा बोला जाना क्या साबित करता है ? 
इस काल रिकार्डिंग के वायरल होने के बाद क्या लगता है कि योगी जी के जीरो टॉलरेंस अभियान को पैरों तले रौंदने वाले व सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त इस जेई साहब पर क्या कार्रवाई होती है विभाग के द्वारा ?

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज