विद्यालय परिसर में सहायक अध्यापक बच्चों से मंगाते है नशीले पदार्थ
विद्यालय परिसर में सहायक अध्यापक बच्चों से मंगाते है नशीले पदार्थ
समय से नहीं आते विद्यालय
शिकारगंज / चकिया प्राथमिक विद्यालय की शिकायतों का मामला रुकने का नहीं ले रहा नाम
अध्यापक के लेट लतीफी से बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा असर
विद्यालय का समय सुबह 8 बजे का सहायक अध्यापक हर दिन विद्यालय पहुंचते है 9 बजे
ABSA ने इस मामले को जानकारी में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक विवेक पटेल हर दिन 9 बजे के बाद विद्यालय परिसर पहुंचते है।
ग्रामीणों ने यह भी लगाया आरोप , समय से पहले विवेक पटेल निकल जाते है विद्यालय से
विवेक पटेल के ऊपर बच्चों से नशीली पदार्थ मंगाने का भी ग्रामीण लगा रहे आरोप
छात्र छात्राओं ने सहायक अध्यापक विवेक पटेल पर नशीले पदार्थ दुकान से मंगाने का लगाया आरोप
( वीडियो क्लिप मौजूद)
अब देखना यह है कि क्या ABSA के जानकारी होने के बाद सहायक अध्यापक विवेक पटेल के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या फिर विभागीय को बचाने में विभाग लगा रहेगा, अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि अध्यापक के ऊपर क्या कार्यवाही हुई।
पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय शिकारगंज क्षेत्र के ग्राम सभा डकही के प्राथमिक विद्यालय का है।
Comments
Post a Comment