बांध टूटने का खतरा बढ़ा आस पास के ग्रामीण भयभीत , बंधी का पानी ओवर फ्लो
बांध टूटने का खतरा आस पास के ग्रामीण भयभीत
शिकारगंज ( चकिया ) लगातार बारिश के चलते प्रदेश में बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है , मानों इस वर्ष कुदरत ने भी ठान लिया है कि प्रलय आकर ही रहेगा, खैर ये तो बाद की बात है बीते रात सोमवार की रात चन्दौली में हुई बारिश चकिया तहसील के शिकारगंज कस्बे में किसानों के फसलों को ले डूबा जिससे किसान और भोका बंधी के आस पास बसे ग्रामीण काफी चिंतित है क्योंकि भोका बंधी का छलका रात के बारिश के कारण 6 इंच ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है, जिसके कारण बंधी और बंधी से सटे गड़वा में जाने का रास्ता साफ बंद हो गया,
क्योंकि सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण लोगों का और गाड़ियों का आवागमन बंद है, बहाव इतनी तेज है कि बंधी को मरम्मत करने जा रही जेसीबी भी बहने वाली थी जैसे तैसे लड़के ड्राइवर ने जेसीबी को पानी से निकाला, बंधी का तट बंध कभी भी तोड़ सकता है लेकिन बंधी पर प्रशासन की कोई सक्रियता अभी तक नहीं दिखी ना ही बंधी से संबंधित अधिकारी वहां दिखे अब देखन यह है कि क्या वहां के आस पास के लोगों का जायजा लेने कोई अधिकारी वहां पहुंचते है कि बस दिखावे के लिए मेन सड़क के किनारे से ही फोटो खिंचवाकर वापस चले जाएंगे ,
इस समय ग्रामीणों में काफी आक्रोश भरा हुआ है , ग्रामीणों का मानना है कि अगर ऐसे ही पानी नहीं खोला गया तो शाम तक घरों में पानी घुसने लगेंगे जिसका जिम्मेदार कौन होगा, अब देखना हैं कि क्या इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की कार्यवाही या फिर बंधी से संबंधित कोई फैसला लेती हैंया फिर ग्रामीण ऐसे ही बंधी और पानी के बीच फंसे रहेंगे।
Comments
Post a Comment