M M बालू गिट्टी मंडी का किया गया फीता काटकर शुभारंभ।
M M बालू गिट्टी मंडी का किया गया फीता काटकर शुभारंभ।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
निष्पक्ष खबरें निर्भीक आवाज केवल जनतंत्र मीडिया के साथ
अहरौरा / मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चित विश्राव त्रिमुहानी के निकट पेट्रोल पंप के बगल में म म बालू गिट्टी मंडी का फीता काटकर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह अग्रहरि के द्वारा शुभारंभ किया गया, संस्था संचालक पत्रकार मुमताज अहमद के द्वारा आए हुए अतिथियों का जलपान से भव्य स्वागत किया गया वहीं संस्था मैनेजर राजायत खान व शौकत अली के द्वारा कार्यक्रम को व्यवस्थित किया गया इस दौरान अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) कुमार आनंद ,अरविंद
त्रिपाठी,असलम खान,अतुल उपाध्याय,सद्दाम अली,राम कुमार,अनिल केशरी,कृष्ण कुमार जायसवाल,मो. वसीम,कृष्ण कुमार तिवारी,रजनीश मिश्रा,आत्मा त्रिपाठी,विकाश अग्रहरि पत्रकार गढ़ व सप्लायर सिंटू अग्रहरि, दीपक पांडे,मो.शमीम, लड्डू अग्रहरि, कन्हैया केशरी,रमजान अली,अख्तर खान,सोनू केशरी,कबीर, मंटू खान एवं सम्मानित नागरिक हाफिज रौशन, डॉ मो. इस्लाम,अलीम अली, रिजवान अहमद, छोटू खान,रियाज अहमद आदि उपस्थि रहे।
Comments
Post a Comment