बाइक और टेम्पो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।
बाइक और टेम्पो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा / मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को टेम्पो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत। बता दें कि बाइक सवार युवक जमुई से अहरौरा की तरफ आ रहा था कि तभी अहरौरा की तरफ आ रही टेम्पो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि टेम्पो पर लोहे की चादर और गाटर लादकर जमुई की तरफ जा रहा था कि तभी सामने से बाइक सवार युवक के पेट में लग गया और उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक विपिन मौर्य पुत्र राजनरायन मौर्य उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर पोस्ट भभौरा,थाना चकिया जनपद चंदौली का रहने वाला है। और मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक और टेम्पो को थाने में भिजवा दिया गया है।
Comments
Post a Comment