स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य गलियों, सड़को व अपने आस पास साफ सुथरा रखना -सोहन लाल श्रीमाली

अपने घर व उसके आस पास को स्वंय साफ सुथरा रखते हुए स्वच्छता को बनाए दिनचर्या -जिलाधिकारी

अष्टभुजा मार्ग के पास जिला पंचायत विभाग द्वारा सफाई अभियान में उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा 
वर्ग व जिलाधिकारी ने की शिरकत

मीरजापुर 25 सितम्बर 2025- शारदीय नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वच्छ व साफ महौला प्रदान करने के दृष्टिगत पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान/सेवा पखवाड़ा के तहत अष्टभुजा मार्ग पर गायत्री मन्दिर के सामने वृहद सफाई अभियान कराया गया। अभियान का शुभारम्भ उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सोहन लाल श्रीमाली व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अभियान के तहत कूड़ा उठाकर व झाड़ू लगाकर किया। उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सोहन लाल श्रीमाली ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अपने आस पास लोगो को स्वच्छता बनाए रखने सम्बंधी जागरूक करते हुए उत्कृष्ठ संदेश देना है ताकि सभी नागरिक अपने आस पास स्वच्छ बनाने की दिशा में स्वंय कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभियान मात्र किसी एक विभाग व सरकार के द्वारा अभियान चलाए जाने से ही पूर्ण नही होगा,

 इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी नागरिको को जुड़ने से ही साकार होगा। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि सभी दुकानदार व नागरिक/प्रत्येक व्यक्ति अपने घरो व दुकान के सामने स्वंय साफ सफाई रखे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपने दिनचर्या में ढालते हुए जीवन का अंग बनाए। उन्होंने कहा कि घरो व दुकानो से निकलने कूड़ा कचरा को दो अलग-अलग डस्टबिन जिसमें सूखा कचरा व गीला कचरा अलग-अलग डाले। कूड़ा व प्लास्टिक पन्नियों को इधर उधर फैलाये नही डस्टबिन में रखने से नगर पालिका व ग्राम पंचायत सफाई कमिर्यो के द्वारा उसे एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर रख दिया जाएगा। इससे गांव व नगर साफ सुथरा दिखेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक की पन्नियों के निस्तारण हेतु तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर में ही प्लास्टिक निस्तारण प्लांट लगाया जा रहा है जिसका कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया हैं। अगले दो तीन माह में प्लांट तैयार हो जाने से निष्प्रयोज्य प्लास्टिक को एकत्रित कर प्लास्टिक दाना बनाया जाएगा यह प्लास्टिक दाना खिलौना व प्लास्टिक बने अन्य सामानो में प्रयोग में लाया जा सकता हैं। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र सहित नगर व ग्रामीण इलाको को साफ सुथरा रखने हेतु सभी नागरिको से अपील की। उन्होंने गोपालपुर में निर्माणाधीन प्लास्टिक प्लांट स्थल का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि पूरे जमीन की पैमाइश कराकर ग्राम समाज/सरकारी जमीन से कब्जा हटवाए ताकि प्लांट निर्माण में तेजी लाई जा सकें। जिलाधिकारी ने ग्राम गोपालपुर के पंचायत भवन में स्थापित सफाई मेला कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मा0 उपाध्यक्ष राज्य वर्ग आयोग उ0प्र0 व जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। 
दीपक दुबे की रिपोर्ट l

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज