संकट काल की परिस्थितियों में घबरायें नहीँ धैर्यपूर्वक हेल्पलाइन नंबरों का करें प्रयोग। प्रियंका तिवारी

 कुशीनगर  ( जनतंत्र मीडिया ) पॉश अभियान से बच्चियों और महिलाओं के जीवन में कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान के प्रति बढ़ रहा विश्वाश* रामानुज पाण्डेय प्रबंधक नवल इंटर कॉलेज 

पॉश जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नवल इंटर कॉलेज सपहा रोड कसया कुशीनगर में रामानुज पाण्डेय की अध्यक्षता में एक्शन एड एसोसिएशन, श्रमिक सुविधा केंद्र, महिला कल्याण विभाग, वन स्टॉप सेंटर, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और कसया पुलिस के संयुक्त उपस्थिति में आयोजित किया गया। 
रामानुज पाण्डेय प्रबंधक नवल इंटर कॉलेज ने कहा कि पॉश अभियान से बच्चियों और महिलाओं के जीवन में कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान के प्रति विश्वाश बढ़ रहा है। जब महिलाएं निडर होंगी तो समाजिक कुब्यवस्था में सुधार आएगा।

कार्यक्रम में रामवृक्ष गिरि समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र ने पॉश एक्ट के प्रविधान, आतंरिक और लोक समिति के कार्य और दायित्व, कार्यस्थल, लैंगिक उत्त्पीड़न के प्रकार और शिकायत निवारण प्रक्रिया व तंत्र तथा नियोक्ता के दायित्व और शी बॉक्स पोर्टल पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।
प्रोफेर वीना गुप्ता ने बच्चे और बच्चियों को दहेज मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाईं। 
सब इंस्पेक्टर कसया प्रियंका तिवारी ने बच्चे बच्चियों को महिला हेल्प लाईंन, चाइल्ड लाइन, अपात कालीन, पुलिस, साइबर, एम्बुलेंस की नम्बरों को बताते हुए कहीं कि संकट काल की परिस्थितियों में घबरायें नहीँ धैर्यपूर्वक हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें।
रीता यादव केंद्र प्रभारी वन स्टॉप सेंटर ने वन स्टॉप सेंटर के सेवाओं की जानकारी दीं। नलिन सिंह जिला मिशन समन्वयक ने मिसन शक्ति कि चर्चा किये।कार्यक्रम के अंत में रामबहाल सिंह ने सभी का आभार ब्यक्त किये।
इस अवसर पर दुर्गा श्रमिक सुविधा केंद्र, का. ममता, प्रीति, बन्दना कुशवाहा और इंटर कॉलेज के अध्यापक अनिल मिश्रा, संजय राय, योगेंद्र यादव, चन्दन चौधरी, यूसुफ़ अंसारी, रजनी राय, रम्भा कुशवाहा आकांक्षा प्रजापति, पूजा मिश्रा, कामना राय, निरीश मिश्रा एवं समस्त स्कूल स्टॉप तथा लगभग 500 बच्चे-बच्चियां उपस्थित रहे।


रामवृक्ष गिरि
समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र/ 
एक्शन एड एसोसिएशन कुशीनगर।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज