ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के युवा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को वालंटियर सेवाओं का अवसर


चंदौली  ( जनतंत्र  मीडिया  )  संचारी वालंटियर मामले में ‌ ‌ फर्जी ‌ कुट रचना, विरोध में ‌ चंदौली ‌ जिला प्रभारी ‌ गुलाब वर्मा ‌ ‌ के माध्यम से डीजे को ज्ञापन भेजा गया , ,‌ ‌ चंदौली स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम संबंधित दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के युवा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को वालंटियर सेवाओं का अवसर प्रदान किए जाने संबंध में शासन की स्वास्थ्य विभाग में एक प्रकरण अरसे , से संचालित है, ‌
 प्रकरण मे छद्य ग्रुप द्वारा उक्त संस्था के नाम से की गयी, फर्जी को कूट रचना के विरोध में इसकी स्थानीय जिला कमेटी सैकड़ो कर्ताओं ने आज चंदौली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उनके माध्यम से प्रदेश के डीजी हेल्थ को ज्ञापन भेजा
 संस्था के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रकरण में गत 21 अगस्त को जारी शासन के हालिया आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर तत्काल जनपदों को आदेशित करने की डीजी से की मांग, ‌ संचारी नियंत्रण कार्यक्रम में ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के युवा कार्यकर्ताओं को वालंटियरी सेवाओं का अवसर प्रदान करने के लिए शासन व्यवस्था शासन व स्वास्थ्य विभाग में  

यह मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री के आदेश पर विचार अधीन है ,इस मामले में शासन के आदेश पर ‌ जब सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद जनपदों को इस संबंध में आदेशित किया जाने की बारी आई तभी एक छद्य व्यक्ति द्वारा समूह और संस्था के नाम पर की गई फर्जी कूट रचना के चलते ‌ निर्णायक मोड पर गतिरोध पैदा हुआ, ‌ ज्ञापन में कहा गया कि उक्त संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी द्वारा राज्य के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक राज्य मंत्री के माध्यम से शासन को अपना पक्ष प्रस्तुत कर दिया था
 इस संज्ञान पर लेटे हुए प्रदेश शासन ने गत 21 अगस्त को डीजी हैल्थ को तत्काल तत्संबंध में निर्णायक कार्रवाई के आदेश जारी कर दिया
 जो की स्वागत योग्य है 
संस्था के जिला संयोजक पन्नालाल ने इस अवसर पर कहा कि उक्त व्यक्ति उक्त छद्य व्यक्ति समूह को चिन्हित कर लिया गया है
 लोक कल्याण की इस महान उद्देश्य में आड़े आ रहे इन छद्य व्यक्तियों से संस्था लोकतांत्रिक और कानूनी दोनों ही ढंग से निफ्टी गी 

जिला संयोजक पन्नालाल भारती मौके पर जिला के अन्य पदाधिकारी रोहित आर्य रमेश कुमार लाल गोपाल चौधरी चंद्रिका यादव गोविंद कुमार जयप्रकाश, ‌ निरंजन प्रसाद कमल यादव जिला अजीत यादव, विनय कुमार भारतीअंबुज कुमार श्री राम यादव श्रीकांत भारती कृष्ण कुमार सतीश भारती पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित र

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज