नगवां पीडीए की बैठक में उपेक्षा से नाराज एक गुट के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल की नारेबाजी

आधे से अधिक कार्यकर्ताओं ने बैठक का किया बहिष्कार पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष में नारेबाजी करते दिखे युवा


सोनभद्र  ( जनतंत्र मीडिया )  विकास खंड नगवां में समाजवादी पार्टी पीडीए की बैठक बलियारी में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि रहे सांसद राबर्ट्सगंज छोटेलाल सिंह खरवार उनके आगमन में कार्यकर्ताओं ने कर्मनासा नदी पर भव्य स्वागत कर काफिले के साथ बैठक स्थल तक गए इसके बाद स्वागत समारोह हुआ फिर बारी बारी से वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करना शुरू ही किया था कि संचालन में कुछ वक्ताओं को बोलने का अवसर नही दिया गया जिससे नाराज सपा के कद्दावर नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरालाल यादव बैठक से उठकर जाने लगे इसके बाद उपेक्षा से नाराज सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया जिसमे कई पुराने सपा के दिग्गज नेता भी सामिल रहे।

      जानकारी के अनुसार सपा के कुछ नेता सांसद निधि से लगाए जा रहे स्ट्रीट लाइट को लेकर बैठक में अपनी बात रखना चाह रहे थे और उनको मौका नहीं दिया गया जिससे कार्यकर्ता नाराज हो गए।
     पूर्व ग्राम प्रधान बनबहुआर व जिला जिला सचिव सपा राजेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि जब से छोटेलाल सिंह खरवार सपा से सांसद निर्वाचित हुए है तब से नगवां में सपा दो गुटों में विभाजित हो गई है और सांसद निधि से लग रहे स्ट्रीट लाइट बीजेपी के लोगों के यहां लगाए जा रहे है छोटेलाल सिंह खरवार का बीजेपी प्रेम किसी से छुपा नही है ऐसे में सपा नगवां ब्लॉक में कमजोर हो रही है।
          नेताओं ने कहा कि सांसद के बीजेपी प्रेम उपराष्टपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी के मंत्री का सांसद के आवास जाना कई अनसुलझे प्रश्नों को जन्म दे दिया है जिसको कई समाचार पोर्टलों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
    बीजेपी मंत्री का सांसद के घर जाना बंद कमरे में क्या बात हुई वो भी उप राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले कई सवाल खड़े कर रहा है।
       आज जो नगवां ब्लॉक में सपा की पीडीए बैठक में कई सपा के वरिष्ट नेता बैठक का बहिष्कार कर अपना विरोध जता चुके है बावजूद शीर्ष नेतृत्व पार्टी को कमजोर होता देख रहे हैं ।
     सूत्रों की मानी जाय तो पूरे फसाद की जड़ खलियारी में एक बीजेपी कार्यकर्ता के दरवाजे पर लगी स्ट्रीट लाइट और सपा नगवां ब्लॉक के अध्यक्ष की सपा के वरिष्ट नेताओं की उपेक्षा है सपा के युवा नेता बाबा बिहारी संदीप यादव ने ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब से ये ब्लॉक अध्यक्ष बने हैं तब से सपा मैं गुटबाजी चरम पर है इसका खामियाजा आने वाले पंचायत चुनाव और विधान सभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
     आप को बता दे की पिछले दिनों पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरालाल यादव ने उजारिया पर पीडीए की बैठक आयोजित की थी जिसमे जन सैलाब उमड़ा था हजारों की संख्या में लोग जुटे और सैकड़ों ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया था।
    आज पीडीए की बैठक में पुराने नेताओं की उपेक्षा से नाराज होकर वरिष्ट नेता कमला पासवान, बिहारी पासवान ने कहा कि ब्लॉक कमेटी को भंग कर नये कमेटी का गठन होगा तभी संगठन मजगुत होगा इस मौके पर कृपा यादव ओमप्रकाश प्रधान मुलायम यादव बिनोद यादव नागेन्द्र यादव रामकेल यादव सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज