असंगठित मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में सीलिंग पट्टेदारों ने तहसीलदार कसया को सौंपा ज्ञापन

 कसया कुशीनगर  ( जनतंत्र मीडिया )  कसया तहसील पर कुड़वा उर्फ़ दिलीपनागर, पिपरा, सखवनिया और मैनपुर के 200 सीलिंग भूमि पट्टेदारों की असंगठित मजदूर यूनियन और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में जमावाड़ा हुआ। पट्टेदारों ने कुड़वा में सीलिंग की भूमि पर वितरित पट्टे की भूमि पर सीलिंग होल्डर के द्वारा कराये जा वृक्षारोपण और केला रोपड़ तथा पिपरा प्रेमनगर में सीलिंग होल्डर द्वारा सीलिंग भूमि पट्टे को बाहरी लोगों को बेचने, खनन कराने और अवैध मकान निर्माण कराने में सहयोग करने तथा सखवनिया में पट्टेदारों को बेदखल करने के विरुद्ध कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार कसया को ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही की मांग किये तथा यह भी चेताये की त्वरित कार्यवाही नहीँ होने पर धरना और रैली करने को बाध्य होंगे। 
मैनपुर के टोला डेलिहवा में आवासीय भूमि की पट्टा के लिए मुसहर महिलाओं ने ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग किये। धर्मवीर सिंह तहसीलदार कसया द्वारा ज्ञापन लेकर एक सप्ताह के अंदर सीलिंग भूमि और पट्टे की जाँच कराकर त्वरित कार्यवाही कर सीलिंग होल्डर द्वारा किये जा रहे किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को रोकने का आश्वासन दिए। मैंनपुर में आवासीय भूमि की जाँच कराकर भूमि उपलब्ध होने पर जरूरतमंद परिवारों कों आवासीय पट्टा वितरण करने का आह्वासन दिए।
इस अवसर पर असंगठित मजदूर यूनियन के अक्षयबर पैसावन,
 मौकल चौधरी प्रियंका रामबाहल सिंह और कामरेड अयोध्याला श्रीवास्तव जिला मंत्री मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कामरेड बीपी गुप्ता, कामरेड इद्रीश, कामरेड गेंडा सिँह, कैलास गिरी खेत मजदूर यूनियन के साथ शंकरलाल श्रीवास्तव, त्रिवेंद्रम शर्मा, रघुनाथ, वंशी, हुसैन, पृथि, प्रभावती, गुलाबी, ओमप्रकाश, परसुराम, विजुली प्रसाद, रामलाल, लक्षमन शर्मा, परमहंस चौहान, बाबुलाल, शिव चौहान, इशरवारी, विदावती,फुला रम्भा, आद्या, दीपक, सुमंत, संदीप पटेल, वकील आदि सैकड़ो पट्टेदार उपस्थित रहे।

भवदीय 
कामरेड अयोध्याला श्रीवास्तव

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज