नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अखाड़ा का कराया सुंदरीकरण
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अखाड़ा का कराया सुंदरीकरण
मीरजापुर ( जनतंत्र मीडिया ) नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के दो वार्डो शुक्लहा एवं फ़तहा वार्ड में निर्माण कार्यों का विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया। शुक्लहा वार्ड में तहसील के सामने वाली गली में अखाड़ा के सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है वहीं फतहा वार्ड के विसुंदरपुर में कुआं के सुंदरीकरण का कार्य नपाध्यक्ष द्वारा कराया गया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा है कि अब तक नगर के नौ ऐसे अखाड़े जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े थे,उनके सुंदरीकरण,मरम्मत आदि का कार्य पालिका द्वारा कराया गया है।आज भी शुक्लहा वार्ड में तहसील के सामने महावीर कुटिया में अखाड़े के सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है।ये अखाड़ा जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था,यहां के नौजवान इस अखाड़े में आते थे लेकिन उस तरह की सुविधा नहीं मिल पाती थी।यहां के सभासद पति कमलेश मौर्या ने इस अखाड़े के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा की थी। मेरे द्वारा मौके पर आकर मुआयना किया और स्थानीय जनता और नौजवानों की मांग पर सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है।जिसमें छत की मरम्मत,कलर इंटरलॉकिंग सहित अन्य कार्य को करवा कर इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया है।इस मौके पर सभासद अमित मिश्रा,शरद सरोज,कमलेश मौर्या,राकेश यादव,अनूप गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दीपक दुबे की रिपोर्ट l
Comments
Post a Comment