विकास खण्ड चकिया में भ्रष्टाचार की सभी हदें पारचकिया विकास खण्ड में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार
विकास खण्ड चकिया में भ्रष्टाचार की सभी हदें पार
चकिया विकास खण्ड में खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) विकास खण्ड अधिकारी दे रोहे थे भारी छूट, लुट सको तो लुट लो शिकारगंज कस्बा से सटे कई गांवों में विकास खण्ड अधिकारी की मिली भगत से हुई भारी लूट दाउदपुर, शिकारगंज, बोदलपुर, सदापुर, बलिया कलां इत्यादि गांवों पर अधिकारी के सह से हुई लाखों की लूट सभी गांवों की कराई जाय जांच, काम के नाम पर निकाल लिए लाखों, काम कही कुछ नहीं गांवों में जगह जगह लगनी थी लाइट, पैसे निकाल लिए अभी तक लाइट नहीं लग पाई, इतना ही नहीं ग्राम प्रधानों को किसी भी अधिकारी का कोई डर नहीं सूत्रों की माने तो ब्लॉक से लेकर जिले तक जाती है, मोटी रकम ( कमीशन ) तो कैसे करेंगे अधिकारी जांच।
अगर जांच हुई तो खुल सकती है गांवों की पोल
सच में अगर इन गांवों में जांच कराई जाय तो लाखों करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है , लेकिन इसकी जांच करे तो कौन करें इन अधिकारियों को अपने जेब भरने से मतलब है , अगर सही से जांच किया जाए तो सभी का सच सामने आ जाएगा।
जनता के पैसों को लुट कर ग्राम प्रधान अपनी जेबें तो भर ले रहे है लेकिन , ग्रामीण और गांव का विकास कही नहीं हो रहा है, जितना भ्रष्टाचार में अधिकारियों का मन लगा हुआ है अगर उसका आधा भी विकास में मन लगाए होते तो भारत सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों पर खरे उतरते , लेकिन नहीं इनसे तो विकास का काम होगा नहीं।, क्योंकि इन लोगों को अपनी जेबें भरने से मतलब है।
अगर इन सभी गांवों पर जांच बैठाई जाय तो सभी का काला चिट्ठा खुल जाएगा , इन्हीं के इस रवैया से सरकार को भी लोग दोषी मानने लगते है, जबकि सरकार अपनी हर नीति को पूरा करने के लिए बजट बराबर देती है लेकिन ब्लॉक से गांव तक जाते जाते सब विकास दम तोड़ देती है, क्या अधिकारी इसी काम के लिए बैठाए गए है, इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Comments
Post a Comment