सप्लाई इंस्पेक्टर की कुर्सियां खाली, दीवारों पर लटका जनसुनवाई का बोर्ड

सप्लाई इंस्पेक्टर की कुर्सियां खाली, दीवारों पर लटका जनसुनवाई का बोर्ड

सकलडीहा (चंदौली)। विकसित भारत के दावे उस वक्त बौने साबित हो जाते हैं जब सरकारी कार्यालयों में जिम्मेदार अधिकारी ही नदारद हों। सकलडीहा तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय के ऊपर स्थित रसद विभाग का कार्यालय इसका ताजा उदाहरण है। यहां दीवारों पर साफ लिखा है कि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई होगी, लेकिन सवाल यह है कि सुनवाई करेगा कौन? तीन ब्लॉकों से जुड़े सप्लाई इंस्पेक्टर सोमवार को नदारद मिले।

स्थिति यह है कि तहसील दिवस में पहुंचे प्रभारी जिला सप्लाई इंस्पेक्टर ने मामले को टालते हुए कहा कि "अगले हफ्ते मिलकर काम कर लीजिए", साथ ही धानापुर सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित करने की बात कही। वहीं महिला सप्लाई इंस्पेक्टर विभागीय नंबर तक साझा करने से बचती हैं। इस बीच विभागीय अधिकारियों की खाली कुर्सियां उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यालय में स्थानीय दलालों का बोलबाला है, जो आम लोगों से पैसा वसूलकर कार्य करवाते हैं। मनोज यादव, शिवम दूबे, अनीता कुमारी और अनूप तिवारी सहित कई लोगों का कहना है कि राशन कार्ड से जुड़ा हर काम—चाहे नया कार्ड बनवाना हो, यूनिट जोड़नी हो या कटवानी—दलालों के जरिए ही संभव है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि उपजिलाधिकारी तक को यह जानकारी नहीं रहती कि संबंधित अधिकारी मौजूद हैं या नहीं। सवाल यह उठता है कि क्या विकसित भारत की परिकल्पना सिर्फ दलाली और फाइलों तक सीमित रह जाएगी, या फिर आम आदमी की समस्याओं का समाधान भी होगा?

आमजन का सीधा सवाल है कि जब कुर्सियां खाली रहेंगी तो जनसुनवाई आखिर किसके भरोसे होगी—खाली दीवारों पर लिखे बोर्ड के या फिर जिम्मेदार अधिकारियों के?

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज