ठेले की दुकान से चौराहे पर लगती है भारी भीड़ , स्कूल के बच्चों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना

मनबढ़ दुकानदार करते है अपनी मनमानी , ठेले के की वजह से बाजार में लगती है भारी भीड़ और आने जाने में बच्चों को होती है परेशानियों


ब्यूरो रिपोर्ट ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली 

शिकारगंज ( चकिया ) जनपद चन्दौली के तहसील चकिया अंतर्गत आने वाले शिकारगंज बाजार में आए दिन की ना कोई छोटी छोटी नोक झोल होती रहती है उसका मुख्य कारण है, सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले जिससे मुख्य रूप से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है चकिया अहरौरा का मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर ज्यादा तर सवारी गाड़ीयों का आवागमन काफी है जिससे कभी कभी छोटे बच्चों को ठेलो के कारण सड़क पर करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , कई बार तो चौराहे पर ही कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन सब्जी के ठेले वालों की दबंगई से लोग मजबूर हो जाते है , 

बात मुद्दे की - 
आखिरकार क्यों नहीं डरते है बीच चौराहे पर ठेला लगाने से दुकानदार , जबकि आए दिन चौराहे पर विवाद होता रहता है। इतना ही नहीं स्कूल आने जाने वाले छोटे बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन सभी चौराहे के दुकान हटा कर किसी खाली स्थान पर भेज दिया जाय और वही हमेशा वह अपना दुकान और ठेला लगाए , 

अगर चौराहे से दुकान हटाकर कही सुरक्षित जगह लगाया जाय तो ना ही चौराहे पर जाम का कोई समस्या होगा और ना ही लोगों को आने जाने में  दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

आस पास के कई गांवों के लोगों का कहना है कि बीच चौराहे से जीतने भी सबके के ठेले वाले है उनको चौराहे के सड़क किनारे ठेला लगाने के लिए पुलिस प्रशासन रोक लगाए ताकि आने जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना ना करना पड़ें जिससे बीच बाजार में कई फायदे होंगे जैसे में आने जाने वालों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और चौराहे पर भीड़ कम होगी जिससे लोगों को सड़क पर करना और स्कूल के बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी भी नहीं होगी और चौराहे पर हमेशा शांति का माहौल होगा , अब देखना यह है कि इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाती है , क्या पुलिस प्रशासन आम जन मानस के हित में कार्य करेगी या फिर यूहीं हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज