मुबारकपुर बंधी का जलस्तर बढ़ा , कटाव से टूटने का खतरा कई गांवों में बाढ़ की आशंका
मुबारकपुर बंधी का जलस्तर बढ़ा , कटाव से टूटने का खतरा कई गांवों में बाढ़ की आशंका चकिया ( मुबारकपुर ) चकिया तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर में स्थित बंधी लबालब भर चुका है। मुबारकपुर प्रथम बंधी लबालब भरने के कारण बंधी टूटने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बंधी पर पानी से कही कही मिट्टी का कटाव ज्यादा हो गया है । मलहर ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह यादव सहित स्थानीय निवासी सीताराम प्रजापति, बिक्कू प्रजापति, गामा यादव , अनिल यादव इत्यादि ने बताया कि बंधी क्षतिग्रस्त हो रही है। अगर फिर मूसलाधार बारिश होती है तो बंधी टूटने की पूरी संभावना है। बंधी टूटने से मुबारकपुर, मलहर इत्यादि गांव जलमग्न हो जाएगा। स्थानीय निवासियों की मांग है कि विभागीय अधिकारियों से बंधी के ऊपर मिट्टी डालकर क्षतिग्रस्त को ठीक कराया जाए। जूनियर इंजीनियर एजेश्वर सिंह ने कहा कि बंधी का पानी धीरे धीरे निकाला जा रहा है जो क्षतिग्रस्त है उसे ठीक किया जाएगा