गुंडा हा या सिंचाई विभाग एक्सियन हरिशंकर सिंह का तानाशाह रवैया। जर्जर स्थिति में पड़ा अहरौरा बांध, मरम्मत के लिए तरस रहा
गुंडा है या सिंचाई विभाग एक्सियन हरिशंकर सिंह का तानाशाह रवैया। जर्जर स्थिति में पड़ा अहरौरा बांध, मरम्मत के लिए तरस रहा।
ब्यूरो चीफ - अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
ना डरेंगे, ना डराएंगे, डंके की चोट पर सच दिखाएंगे।
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया ) जर्जर अवस्था में पड़ा अहरौरा बांध,नहीं जा रहा किसी भी अधिकारियों की नजर। यदि बात अवैध पुलिया निर्माण का हो तो तुरंत कार्य चालू हो जाता है क्योंकि अवैध कार्य में मिलता है मोटा रकम (सुत्र)। पर जब बात आती है बांध मरम्मत की तो किसी भी अधिकारी को नहीं दिखाई देता, भले ही कोई दुर्घटना हो जाए इससे कोई मतलब नहीं। जब उक्त के संबंध में सवालों का ढेर एक्सियन महोदय हरिशंकर सिंह जी के समक्ष रखा गया तो सवालों से साफ बचते दिखाई दे रहे एक्सियन महोदय। सवाल पूछते ही हो गए आग बबूला। बताने लगे कि 75 आते हैं और चले जाते हैं, मुझे नहीं लगता कि किसी पढ़ें लिखे व्यक्ति अधिकारियों के मुख से इस तरह का व्यक्तव्य निकल सकता हैं।
आखिर किस बात है डर? आखिर क्यों नहीं देना चाहते आम जनमानस के सवालों जा जवाब।
Comments
Post a Comment