एसआईआर को लेकर दिल्ली की सड़कों पर सियासी हलचल
दिल्ली ( जनतंत्र मीडिया ) विपक्ष गठबंधन की एकजुटता और उनकी आक्रामक रणनीति यह दर्शाती है कि वे इस मुद्दे को हल्के में नहीं ले रहे। दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल का रुख और चुनाव आयोग की चुप्पी इस बात को और गहरा रही है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि सभी पक्ष खुले मन से इस मुद्दे पर चर्चा करे और एक ऐसी प्रक्रिया अपनाए, जो न केवल निष्पक्ष हो, बल्कि निष्पक्ष दिखे भी। दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच गई। विपक्ष गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर संसद भवन से चुनाव आयोग तक एक विरोध मार्च निकला। इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के संसद अभिषेक बनर्जी, और कई अन्य प्रमुख विपक्षी नेताओं सहित 300 सांसदों ने हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन न केवल एक राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है, बल्कि यह लोकतंत्र की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों का प्रतीक भी बन गया है।
Comments
Post a Comment