पॉश जन जागरूकता का अभियान में महिलाओं उत्पीड़न रोकथाम अभियान
पडरौना, कुशीनगर एक्शनएड और श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के तत्वावधान में 100 दिवसीय पॉश जन जागरुकता अभियान कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 का शुभारम्भ कल बुद्धा इंटर कालेज कुशीनगर से मुख्य अतिथि : श्री शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, मा० अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर व विशिष्ट अतिथि डॉ. वीना कुमारी, प्रोफेसर बनस्पति विज्ञान, बुद्धा डिग्री कालेज कुशीनगर व प्रदेश सह संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढाओं के द्वारा किया जायेगा। 100 दिवसीय अभियान का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथान, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के प्रति स्कूल, कॉलेज, गांव और संस्थान तथा विभागों में बैठक और गोष्ठी करके निवारण तंत्र को मजबूत करना और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
उक्त सूचना रामवृक्ष गिरि केंद्र समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शनएड कुशीनगर ने दिया और बताया कि इस अवसर पर बुद्धा इंटर कॉलेज परिवार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रोबशन, वन स्टॉप सेंटर, पीएलबी, एक्शनएड और श्रमिक सुविधा केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
रामवृक्ष गिरि
श्रमिक सुविधा केंद्र समन्वयक
कुशीनगर।
Comments
Post a Comment