सिकंदरपुर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चौपाल
चौपाल आज दिनांक 25 अगस्त को आयोजित है
चकिया, ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली। चकिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा सिकंदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 25 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से सीडीओ की अध्यक्षता में सिकंदरपुर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चौपाल का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चौपाल जिसमे समस्त ग्रामवासी अपना दस्तावेज लेकर चौपाल में आए और इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं। इस चौपाल में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे और इच्छुक व्यक्तियों के घर सोलर पैनल स्थापित कराएंगे। इस योजना के तहत बिजली बिल में अधिक से अधिक बचत हो सकेगी और लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना में सब्सिडी का लाभ सभी सरकारी बैंक में उपलब्ध है। ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता लगातार ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को पहुंचने में निरंतर अपना प्रयास कर रही हैं।
Comments
Post a Comment