प्रशासन के घेराबंदी के बावजूद भी ‌ भाकपा माले ने ‌ निकाला प्रतिरोध मार्च जिलाधिकारी के नाम एसडीएम चकिया को सौंपे ज्ञापन



पुलिस के बल पर गरीबों की आवाज को दबा देना चाहता है तहसील प्रशासन-अनिल पासवान


चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) 19 अगस्त, बैराठ फॉर्म की जमीन को गरीबों भूमिहीनों में बांटना होगा,तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद दबंग द्वारा कैसे खेती कैसे हुई तहसील प्रशासन जवाब दो,राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील क्यों नहीं जिला प्रशासन जवाब दो, बैराठ फॉर्म की जमीन के संबंध में सीलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू करो नारे के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) तथा इसके जन संगठनों द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च को रोकना पुलिस के बल पर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है हम इसके खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहेंगे उक्त बातें मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।
           पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे।
माले जिला सचिव ने कहा की चकिया तहसील क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फॉर्म की भूमि के संबंध में पिछले कई सालों से चल रहे आंदोलन के मद्देनजर परती पड़ी हुई जमीन पर किसी भी पक्ष द्वारा खेती किए जाने से तत्कालीन उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार चकिया द्वारा रोका गया था जब तक कि मामले का निस्तारण नहीं हो जाता किंतु तीसरे व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन परती पड़ी जमीन में से दो बीघा जमीन पर खेती कर दिया गया जिसे तहसील प्रशासन नहीं रोक पाया और जब हम प्रतिरोध मार्च कर रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है।
माले नेता ने मांग करते हुए कहा की लंबे समय से चले आ रहे बैराठ फार्म की जमीन के विवाद को हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाए,2018 में राजा के पक्ष में आए फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में रिट दाखिल किया जाय, पन: उक्त जमीन पर सीलिंग प्रक्रिया लागू किया जाए।पहले से खेती करते आ रहे हैं गरीब किसानों को उनकी जमीन से बेदखल करने वाले चंद्रदेव अबूबकर तथा किशन पांडे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दबंगई के बल पर गरीब बादू चौहान समेत कई लोगों की कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराकर बादू चौहान समेत तमाम लोगों का कब्जा बहाल कराया जाए,दबंगई के बल पर मुकरम बंधी से निकले कुलवा नंबर 3 के नाले को निजी उपयोग के लिए कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाले में बांस डालकर आमजन को मछली मारने से रोकने की कार्यवाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए बांस निकलवाया जाए तथा उसे आम जन के सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित किया जाय।
मार्च तथा सभा को भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विजई राम, किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड श्रवण कुशवाहा, इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद, इंकलाबी नौजवान सभा जिला काउंसिल सदस्य रमेश चौहान सुनैना कुमारी,विदेशी राम कैलाश राम सहित सैकड़ो लोग ने अपनी मांगे रखी ,
 इस दौरान भाकपा ( माले ) ने जिलाधिकारी के नाम एसडीएम चकिया को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई।
 जिसमें चकिया SDM  क्षेत्राधिकार रघुराज, ‌ थानाप्रभारी ,‌ अर्जुन सिंह, ‌ खुशबू यादव, ‌ यज्ञ नारायण, ‌ ‌ व‌ सहाबगंज ‌और इलिया थाना ‌ फोर्स भी ‌ तैनात रही ‌ जिसमें एक प्लाटून ‌ पीएससी मौजूद रही।
                  

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज